ETV Bharat / state

चंबल अंचल में बनेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया मुआयना - मालनपुर सैनिक स्कूल

ग्वालियर चंबल अंचल के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल बनने जा रहा है. इस स्कूल के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ जमीन का मौका मुआयना किया.

Narendra Singh Tomar
नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:49 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर ग्वालियर चंबल अंचल में 100 करोड़ रुपए की लागत से मालनपुर में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल बनेगा. अभी प्रदेश में रीवा में सैनिक स्कूल है. इस स्कूल के खुलने से अंचल के छात्रों को सैनिक स्कूल में प्रवेश का मौका मिलेगा.

नरेंद्र सिंह तोमर

साथ ही वे सैन्य क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे. सैनिक स्कूल के लिए मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में 51.43 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. इस जमीन को लेने के लिए उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की कार्रवाई चल रही है.

स्कूल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में जमीन को देखा. साथ ही चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा को वहां पानी, बिजली और सड़क की बेहतर सुविधा बनाने के निर्देश भी दिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मालनपुर में बनी आईआईडीसी के विकास भवन हॉल में भिंड जिले के अफसरों के साथ बैठक की.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर कमिश्नर ने बिजली कंपनी के इंजीनियर से कहा कि सैनिक स्कूल में करीब 500 छात्र पढे़ंगे. साथ ही इनके लिए हॉस्टल बनेगा. स्कूल का स्टाफ कैंपस में रहेगा. इस तरह कैंपस में करीब 1000 लोगों के हिसाब से बिजली का स्टेशन बनाया जाए. साथ ही बिजली सप्लाई का कनेक्शन इंडस्ट्रियल एरिया वाली लाइन से जोड़ा जाए जिससे बिजली गुल ना हो.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर ग्वालियर चंबल अंचल में 100 करोड़ रुपए की लागत से मालनपुर में प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल बनेगा. अभी प्रदेश में रीवा में सैनिक स्कूल है. इस स्कूल के खुलने से अंचल के छात्रों को सैनिक स्कूल में प्रवेश का मौका मिलेगा.

नरेंद्र सिंह तोमर

साथ ही वे सैन्य क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे. सैनिक स्कूल के लिए मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में 51.43 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. इस जमीन को लेने के लिए उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की कार्रवाई चल रही है.

स्कूल निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में जमीन को देखा. साथ ही चंबल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा को वहां पानी, बिजली और सड़क की बेहतर सुविधा बनाने के निर्देश भी दिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मालनपुर में बनी आईआईडीसी के विकास भवन हॉल में भिंड जिले के अफसरों के साथ बैठक की.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर कमिश्नर ने बिजली कंपनी के इंजीनियर से कहा कि सैनिक स्कूल में करीब 500 छात्र पढे़ंगे. साथ ही इनके लिए हॉस्टल बनेगा. स्कूल का स्टाफ कैंपस में रहेगा. इस तरह कैंपस में करीब 1000 लोगों के हिसाब से बिजली का स्टेशन बनाया जाए. साथ ही बिजली सप्लाई का कनेक्शन इंडस्ट्रियल एरिया वाली लाइन से जोड़ा जाए जिससे बिजली गुल ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.