ग्वालियर। विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अपनी पकड़ बनाने के लिए हर दाव अजमाने में लगे हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे नहीं हैं, जिसके चलते आज सिंधिया आज मांझी समाज के एक कार्यक्रम में ना सिर्फ शामिल हुए, बल्कि मांझी समाज के प्रतीक चिन्ह माने जाने वाले नौका और पतवार को भी थामा, फिलहाल इसे बीजेपी के समाज समेटो प्वाइंट से भी जोड़ा जा रहा है. फिलहाल आज कार्यक्रम में भाषण देते हुए सिंधिया से मंच से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है, इसके अलावा सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने आईं डॉग एंड एनिमल सोसायटी ग्वालियर की कुछ महिलाएं ने आरोप लगाया है कि सिंधिया से बातचीत के दौरान कार्यक्रम के आयोजकों ने उनके साथ अभद्रता की है. फिलहाल आयोजकों द्वारा माफी मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
सिंधिया का डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा है कि पुरानी कहावत है जो लोग कांच घर में रहते हैं, उन्हें दूसरों के घर में पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. 15 महीने की सरकार जनता ने देख ली, झूठे वादे किए थे. जनता के साथ वादाखिलाफी की थी, विश्वास घात किया था. इन विश्वासघातीयों को जनता कभी माफ नहीं करेगी."
-
प्रभु श्री राम, भगवान लक्ष्मण और मां सीता को गंगा नदी पार कराने वाले भगवान निषाद राज की जय ! pic.twitter.com/tVa4v2b4fz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रभु श्री राम, भगवान लक्ष्मण और मां सीता को गंगा नदी पार कराने वाले भगवान निषाद राज की जय ! pic.twitter.com/tVa4v2b4fz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2023प्रभु श्री राम, भगवान लक्ष्मण और मां सीता को गंगा नदी पार कराने वाले भगवान निषाद राज की जय ! pic.twitter.com/tVa4v2b4fz
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 11, 2023
गौरतलब है कि प्रदेश के भिंड जिले के लहार दौरे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में गोविंद सिंह ने कहा था कि "लहार दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन मेरी अपील है शिवराज जो घोषणा करें, वह असत्य घोषणा ना करें. झूठी घोषणा नहीं करें, ना हीं असत्य शिलान्यास करें."
सिंधिया के कार्यक्रम में महिलाओं से अभद्रता: आज सागर ताल पर मांझी समाज द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, यहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी परेशानियों को भी समझा. इसी दौरान 10 दिन से फूलबाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी डॉग एंड एनिमल समिति ग्वालियर की कुछ महिलाएं सिंधिया से अपनी बात कहने के लिए कार्यक्रम में पहुंची थीं. जब वे केंद्रीय मंत्री से अपनी गुहार लगा रही थी, तभी कार्यक्रम के आयोजन मंडल के कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया.
महिलाओं का आरोप है कि "जिन लोगों द्वारा हमें धक्का दिया गया है, वह आपत्तिजनक है. लोगों ने हमें अश्लील तरीके से छुआ." इस बात को लेकर महिलाओं ने कार्यक्रम परिसर में जमकर हंगामा भी किया, जिसके कई लोगों ने वीडियो भी बनाएं. जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो आयोजक मंडल के लोग उन महिलाओं से माफी मांगते हुए नजर आए, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Must Read: |
सिंधिया ने संभाली राम दरबार वाली पतवार: गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर आए, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी क्रम में वे सगरताल पर आयोजित मांझी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मांझी समाज का प्रतीक चिन्ह माने जाने वाली नौका पतवार के पास जाकर जिसमें राम दरबार सवार था, उसकी पतवार संभाली और उसे चलाया भी, जिसे राजनीतिक स्तर पर कई कयास लगाकर जोड़ा जा रहा है.