ETV Bharat / state

सिंधिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को परोसा खाना, साथ बैठकर खाया भी, खुश करने का जतन

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 5:53 PM IST

कार्यकर्ताओं का दिल जितने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों खुब जतन कर रहे है. (Jyotiraditya Scindia Served Food to Workers) यही वजह है कि वह एक महीने में 4 बार ग्वालियर का दौरा कर चुके है. शनिवार को कार्यकर्ता से परिचय करने ग्वालियर आए सिंधिया ने पहले तो कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से खाना परोसा. इसके बाद उनके साथ बैठकर भोजन भी किया.

Jyotiraditya Scindia Gwalior tour
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. (Jyotiraditya Scindia Served Food to Workers) इसी को लेकर सिंधिया का एक नया अंदाज देखने को मिला. शहर में सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर प्रत्यक्ष रुप से चर्चा की. इस तरह की चर्चा से सिंधिया बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ट्यूनिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक महीने में चार बार ग्वालियर आना भी अपने आप में एक राजनीतिक चर्चा का विषय बन रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

सिंधिया ने परोसा खाना कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर खाया

शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दक्षिण विधानसभा के BJP कार्यकर्ताओं से परिचय करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता से 121 मुलाकात की. साथ ही बुजुर्ग महिला कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया. बैठक समाप्त होने के बाद खुद सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को खाना परोसा और उनके साथ खाना भी खाया. बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीच में बैठकर खाना खा रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia: डबल इंजन की सरकार करेगी विकास! 15 दिन में चौथी बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का दावा

परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं- सिंधिया

परिचय बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजनी, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भी मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि मैं अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं. सिंधिया ने इस दौरान स्वच्छता के लिए 4-S का फार्मूला दिया. जिसमें 66 वार्डों के तहत 1-1 वार्ड में 20 कार्यकर्ताओं की टोली बनाने और सफाई व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया.

सिंधिया ने कहा कि 66 वार्डों के 1,320 कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. शहर को रैंकिंग में नंबर वन लाएंगे. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया ने यूपी चुनाव के मुद्दे पर कहा कि पार्टी जहां जरूरत समझेगी वहां वे जाने को तैयार हैं.

BJP General Secretary: अंदाज ए कैलाश, छात्रों की डिमांड पर 65 की उम्र में लगा डाले 70 पुशअप VIDEO VIRAL

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. (Jyotiraditya Scindia Served Food to Workers) इसी को लेकर सिंधिया का एक नया अंदाज देखने को मिला. शहर में सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर प्रत्यक्ष रुप से चर्चा की. इस तरह की चर्चा से सिंधिया बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ट्यूनिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक महीने में चार बार ग्वालियर आना भी अपने आप में एक राजनीतिक चर्चा का विषय बन रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

सिंधिया ने परोसा खाना कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर खाया

शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दक्षिण विधानसभा के BJP कार्यकर्ताओं से परिचय करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता से 121 मुलाकात की. साथ ही बुजुर्ग महिला कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया. बैठक समाप्त होने के बाद खुद सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को खाना परोसा और उनके साथ खाना भी खाया. बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीच में बैठकर खाना खा रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia: डबल इंजन की सरकार करेगी विकास! 15 दिन में चौथी बार ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का दावा

परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं- सिंधिया

परिचय बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजनी, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता भी मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि मैं अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं. सिंधिया ने इस दौरान स्वच्छता के लिए 4-S का फार्मूला दिया. जिसमें 66 वार्डों के तहत 1-1 वार्ड में 20 कार्यकर्ताओं की टोली बनाने और सफाई व्यवस्था में सहयोग का आह्वान किया.

सिंधिया ने कहा कि 66 वार्डों के 1,320 कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. शहर को रैंकिंग में नंबर वन लाएंगे. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया ने यूपी चुनाव के मुद्दे पर कहा कि पार्टी जहां जरूरत समझेगी वहां वे जाने को तैयार हैं.

BJP General Secretary: अंदाज ए कैलाश, छात्रों की डिमांड पर 65 की उम्र में लगा डाले 70 पुशअप VIDEO VIRAL

Last Updated : Dec 18, 2021, 5:53 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.