ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की शराब बंदी को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पीता है, तो उसे कोई नहीं पिला सकता है. सबसे पहले हमें लोगों की मन और मानस को बदलना होगा कि नशे से दूर हो जाएं. उन्हें आध्यात्मिक की तरफ लाना होगा. (usha thakur in gwalior)
उमा भारती के सवाल पर चुप हो गईं उषा ठाकुरः मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिन प्रदेशों में शराबबंदी है. उन प्रदेशों की दुर्गति हो रही है. वहां शराब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जिससे शराब महंगी मिलती है. जिस व्यक्ति को शराब पीनी है, वह कभी नहीं मानता. ऐसे में उन्हें आध्यात्मिक की तरफ लाना होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में अब तक सही किया, तो उन्होंने कहा कि नो कमेंट्स. (usha thakur statement on uma bharti)
कांग्रेस ने किया सिर्फ घोटालाः मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस इस मामले को व्यापमं घोटाला तीन बता रही है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले ही किये हों, तो उन्हें सिर्फ घोटाले ही नजर आएंगे. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार काम कर रही है और लोगों के लिए विकास करने में लगी है. (corruption in mp)
शराब दुकान पर तोड़फोड: उमा भारती ने सीएम को लिखी 2 पन्ने की चिट्ठी, बताया...इसलिए उठाया पत्थर
पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट के चिंतन शिविर को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि शिवराज सरकार लोगों के हित में चिंतन मनन कर रही है. इसी को लेकर पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय में मध्य प्रदेश का चुनाव आने वाला है. बीजेपी इसको लेकर रणनीति तैयार कर रही है.