ETV Bharat / state

पुणे से ग्वालियर पहुंचे 39 यात्रियों में से दो कोरोना संक्रमित

ग्वालियर आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्रियों में से 2 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

Two travelers from Pune, Corona infected
यात्री
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:30 PM IST

ग्वालियर। देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर है. जहां होली के त्योहार पर पुणे से ग्वालियर आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्रियों में से 2 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं ग्वालियर पहुंच इन सभी यात्रियों को सांसद ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया था.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

दरअसल ग्वालियर में सोमवार की दोपहर 2.50 बजे होली पर पहली बार पुणे से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्री ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. सांसद विवेक शेजवलकर ने एयरपोर्ट पहुंचकर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया था. सांसद ने वेटिंग कक्ष में पहुंचरप यात्रियों से मिले थे. भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी उनके साथ थे. वहीं पुणे से आए हर यात्री को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखानी थी, लेकिन इसमें से 39 में से 21 यात्रियों ने ही यह रिपोर्ट एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिखाई थी.वहीं 18 यात्रियों के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं थी, इसीलिए इन 18 यात्रियों के एयरपोर्ट पर सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें से दो पुरुष यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं जब सांसद से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें इन यात्रियों के पॉजिटिव निकलने की जानकारी नहीं है.

40 यात्रियों को लेकर ग्वालियर पहुंची पुणे की फ्लाइट

शिंदे की छावनी में रहने वाली जेएएच के मेडिसिन विभाग में पदस्थ 33 वर्षीय नर्स ने 1 मार्च को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवाया था. इसके बाद भी नर्स मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं. नर्स के साथ उनकी देवरानी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. वह दो दिन पहले ही भोपाल से लौटी हैं. इस बारे में नर्स का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व तक उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ड्यूटी की है. पिछले तीन दिन से उन्हें बुखार व हाथ पैर में दर्द हो रहा था. जब जांच कराई तो उन्हें संक्रमण का पता चला. वहीं जीआरएमसी के रविशंकर छात्रावास में रहने वाले एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 25 वर्षीय और 23 वर्षीय दो मेडिकल स्टूडेंट को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, छात्रों का कहना है कि पूर्व में उनके साथी छात्र को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसलिए उनके सम्पर्क में आने से ही संक्रमण हुआ है.

भोपाल से आई बहन के कारण एक घर के पांच सदस्यों को हुआ कोरोना

जीवाजीगंज में एक ही घर के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसमें 49 वर्षीय महिला , उनके 52 वर्षीय पति , 22 वर्षीय भतीजा , 26 वर्षीय किराएदार व 33 वर्षीय घर का नौकर शामिल हैं. महिला का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व उनकी बहन भोपाल से आईं थी. यहां से लौटने के बाद जब बहन ने भोपाल में जांच कराई तो कोरोना संक्रमण की पता चला था, इसके साथ ही समाधिया कॉलोनी में रहने वाली एक वृद्धा और उनकी बेटी संक्रमण की चपेट में है. इस बारे में महिला का कहना है कि उनके पति भोपाल से पिछले दिनों लौटे थे. इसलिए वह और उनकी बेटी इस संक्रमण की चपेट में है. वही इंदरगंज थाना व हजीरा थाना के दो आरोपी भी संक्रमण की चपेट में हैं. दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी जेल में बंद कई कैदियों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

ग्वालियर। देश और प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर है. जहां होली के त्योहार पर पुणे से ग्वालियर आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्रियों में से 2 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं ग्वालियर पहुंच इन सभी यात्रियों को सांसद ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया था.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

दरअसल ग्वालियर में सोमवार की दोपहर 2.50 बजे होली पर पहली बार पुणे से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से 39 यात्री ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. सांसद विवेक शेजवलकर ने एयरपोर्ट पहुंचकर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया था. सांसद ने वेटिंग कक्ष में पहुंचरप यात्रियों से मिले थे. भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी उनके साथ थे. वहीं पुणे से आए हर यात्री को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट एयरपोर्ट पर दिखानी थी, लेकिन इसमें से 39 में से 21 यात्रियों ने ही यह रिपोर्ट एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिखाई थी.वहीं 18 यात्रियों के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं थी, इसीलिए इन 18 यात्रियों के एयरपोर्ट पर सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. जिसमें से दो पुरुष यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं जब सांसद से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि उन्हें इन यात्रियों के पॉजिटिव निकलने की जानकारी नहीं है.

40 यात्रियों को लेकर ग्वालियर पहुंची पुणे की फ्लाइट

शिंदे की छावनी में रहने वाली जेएएच के मेडिसिन विभाग में पदस्थ 33 वर्षीय नर्स ने 1 मार्च को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवाया था. इसके बाद भी नर्स मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं. नर्स के साथ उनकी देवरानी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. वह दो दिन पहले ही भोपाल से लौटी हैं. इस बारे में नर्स का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व तक उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ड्यूटी की है. पिछले तीन दिन से उन्हें बुखार व हाथ पैर में दर्द हो रहा था. जब जांच कराई तो उन्हें संक्रमण का पता चला. वहीं जीआरएमसी के रविशंकर छात्रावास में रहने वाले एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 25 वर्षीय और 23 वर्षीय दो मेडिकल स्टूडेंट को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, छात्रों का कहना है कि पूर्व में उनके साथी छात्र को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसलिए उनके सम्पर्क में आने से ही संक्रमण हुआ है.

भोपाल से आई बहन के कारण एक घर के पांच सदस्यों को हुआ कोरोना

जीवाजीगंज में एक ही घर के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसमें 49 वर्षीय महिला , उनके 52 वर्षीय पति , 22 वर्षीय भतीजा , 26 वर्षीय किराएदार व 33 वर्षीय घर का नौकर शामिल हैं. महिला का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व उनकी बहन भोपाल से आईं थी. यहां से लौटने के बाद जब बहन ने भोपाल में जांच कराई तो कोरोना संक्रमण की पता चला था, इसके साथ ही समाधिया कॉलोनी में रहने वाली एक वृद्धा और उनकी बेटी संक्रमण की चपेट में है. इस बारे में महिला का कहना है कि उनके पति भोपाल से पिछले दिनों लौटे थे. इसलिए वह और उनकी बेटी इस संक्रमण की चपेट में है. वही इंदरगंज थाना व हजीरा थाना के दो आरोपी भी संक्रमण की चपेट में हैं. दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी जेल में बंद कई कैदियों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.