ग्वालियर। शहर में इंडिया बुल्स कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को राज्य सायबर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. गिरोह के तीन आरोपियों को राज्य सायबर सेल पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
राज्य सायबर पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर ठगी करने वाले एक इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था. ठगी के मामले में माधव वैश्य, श्वेतांक गलोद और मंजीत दहेल को राज्य सायबर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं अब गिरोह के दो सदस्य राजू साहू और प्रशांत लहरिया को राज्य सायबर सेल पुलिस ने देर रात भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं : बैंक से पैसे निकालने आए किसान के 4 लाख 78 हजार रुपए चोरी, CCTV कैमरे में दिखा नाबालिग
राज्य सायबर सेल एसपी ने बताया कि ये गैंग नेटवर्क के जरिए खुद ऑनलाइन खाता खोलते थे. और इंडिया बुल्स कंपनी से लोन दिलाने के बहाने लोगों के आईडी प्रूफ और दूसरे कागज लेकर उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देते थे. फिर जैसे ही लोन का पैसा आता था, यूपीआई के माध्यम से अपने फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. साथ ही आधार कार्ड का पता भी बदल देते थे. ठगी की वारदात में इंडिया बुल्स कंपनी के लोगों के भी मिले होने की संभावना है. जिसकी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस गिरोह का नेटवर्क पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों से और कई ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है.