ग्वालियर। जिले में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, इसी कड़ी में शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना के 2 मरीजों की मौत हो गई है. ये दोनों मरीज ग्वालियर शहर के ही रहने वाले थे और दोनों की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा थी. इन दोनों मरीजों को 10 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इलाज जारी था. बीती रात इन दोनों मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.
ग्वालियर में अब तक संक्रमितों की संख्या 1300 के आसपास पहुंच चुकी है, जिनमें से 50% मरीजों का इलाज अभी जारी है. बढ़ते संक्रमण के देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.