ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र चौराहे के पास देर रात तेज रफ्तार बाइक कारखाने के सामने डिवाइडर से टकरा गई. उस बाइक पर युवक राज बाथम अपने दोस्त राहुल माहौर के साथ सवार थे. वह गोला का मंदिर चौराहे से हजीरा जा रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से सड़क के बीच में रखा डिवाइडर नहीं दिखा और तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा कर टकरा गई. टकराते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए जिससे उन्हें गहरी चोटे आई.
परिजनों के आरोप पर पुलिस करेगी जांच
राज नाम के युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई तो दूसरे राहुल को इलाज के दौरान अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी जिसकी वजह से बाइक डिवाइडर से टकरा गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.