ETV Bharat / state

ग्वालियर: फर्जी सिम देकर ठगों की मदद करने वाले दो आरोपी गुना से गिरफ्तार - Cyber crime Police Gwalior

ग्वालियर की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वालों की मदद करते थे.

two-accused-arrested-who-helped-thugs-by-giving-fake-sim-arrested-from-guna
दो आरोपी गुना से गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:05 PM IST

ग्वालियर। साइबर क्राइम ब्रांच ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर संदीप साहू और रामेश्वर मीणा को गिरफ्तार किया है. दोनों एक अंतरराज्यीय साइबर क्राइम नेक्सस से जुड़े हुए हैं. इनका नेटवर्क फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करता था.

दो आरोपी गुना से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 एक्टिवेटिड सिम, मोबाइल और करीब 11 हजार ब्लैंक सिम जब्त किए हैं. इनका गिरोह 60 मोबाइल्स के IMEI का उपयोग कर अलग-अलग सिम से लोगों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगी का पैसा पे-टीएम वॉलेट में रखते थे, ताकि बैंक खातों के डिटेल्स गैंग की पोल न खोल दें.

दरअसल बीते दिनों साइबर क्राइम पुलिस को फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब पौने दो लाख रुपए की ठगी की गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

जिसमें पता चला कि गुना के दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर ठगों के संपर्क में थे और दूर दराज राज्य के लोगों को फर्जी सिम कार्ड के आधार पर उन्हें ठगने का काम करते थे. यह लोग बीते 2 साल से इस कारोबार में जुटे थे और इन्हें साइबर अपराध की अच्छी खासी जानकारी हासिल है.

ग्वालियर। साइबर क्राइम ब्रांच ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर संदीप साहू और रामेश्वर मीणा को गिरफ्तार किया है. दोनों एक अंतरराज्यीय साइबर क्राइम नेक्सस से जुड़े हुए हैं. इनका नेटवर्क फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी करता था.

दो आरोपी गुना से गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 एक्टिवेटिड सिम, मोबाइल और करीब 11 हजार ब्लैंक सिम जब्त किए हैं. इनका गिरोह 60 मोबाइल्स के IMEI का उपयोग कर अलग-अलग सिम से लोगों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ठगी का पैसा पे-टीएम वॉलेट में रखते थे, ताकि बैंक खातों के डिटेल्स गैंग की पोल न खोल दें.

दरअसल बीते दिनों साइबर क्राइम पुलिस को फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब पौने दो लाख रुपए की ठगी की गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद साइबर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

जिसमें पता चला कि गुना के दो सिम डिस्ट्रीब्यूटर ठगों के संपर्क में थे और दूर दराज राज्य के लोगों को फर्जी सिम कार्ड के आधार पर उन्हें ठगने का काम करते थे. यह लोग बीते 2 साल से इस कारोबार में जुटे थे और इन्हें साइबर अपराध की अच्छी खासी जानकारी हासिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.