ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस पर शहर वासियों ने दी शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि - शहीदों को श्रद्धांजलि

ग्वालियर जिले में महाराज बाड़े पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस मौके पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

Tributes paid to the martyrs
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 2:24 PM IST

ग्वालियर। कारगिल विजय दिवस पर ग्वालियर के महाराज बाड़े पर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. उनके सम्मान में सेना ने सलामी दी और अपने शस्त्रों को झुकाया. इस दौरान कवि द्वारा शहीदों के सम्मान में कविता पाठ भी किया गया.

जरा याद करो कुर्बानी

शहर में पिछले 19 सालों से कारगिल विजय दिवस पर महाराज बाड़े पर समाजसेवी एवं और सेना के संयुक्त प्रयास से शहीदों को याद किया जाता है. इसी सिलसिले में रविवार को महाराज बाड़े पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस मौके पर उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इस युद्ध में 527 जवान शहीद हुए थे, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के भी कई जवान शामिल थे.

Tributes paid to martyrs on Kargil Vijay diwas
शहीदों को दी सलामी

जवानों के अदम्य साहस को याद करते हुए शस्त्र झुका कर उनका सम्मान किया और परेड भी की गई. इस मौके पर सेना के कर्नल एचएस चहल ने कहा कि हम कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह दिन न सिर्फ सेना बल्कि पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमारे शहीदों ने जान की चिंता छोड़ एक के बाद एक कई कारगिल की चोटियों पर तिरंगा झंडा फहराया और दुश्मन को करारी शिकस्त दी, इसलिए सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद जवानों को कृतज्ञता से याद किया जाता है. इस मौके पर सेना के जवान भी उपस्थित रहे.

ग्वालियर। कारगिल विजय दिवस पर ग्वालियर के महाराज बाड़े पर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई. उनके सम्मान में सेना ने सलामी दी और अपने शस्त्रों को झुकाया. इस दौरान कवि द्वारा शहीदों के सम्मान में कविता पाठ भी किया गया.

जरा याद करो कुर्बानी

शहर में पिछले 19 सालों से कारगिल विजय दिवस पर महाराज बाड़े पर समाजसेवी एवं और सेना के संयुक्त प्रयास से शहीदों को याद किया जाता है. इसी सिलसिले में रविवार को महाराज बाड़े पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस मौके पर उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इस युद्ध में 527 जवान शहीद हुए थे, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के भी कई जवान शामिल थे.

Tributes paid to martyrs on Kargil Vijay diwas
शहीदों को दी सलामी

जवानों के अदम्य साहस को याद करते हुए शस्त्र झुका कर उनका सम्मान किया और परेड भी की गई. इस मौके पर सेना के कर्नल एचएस चहल ने कहा कि हम कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह दिन न सिर्फ सेना बल्कि पूरे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमारे शहीदों ने जान की चिंता छोड़ एक के बाद एक कई कारगिल की चोटियों पर तिरंगा झंडा फहराया और दुश्मन को करारी शिकस्त दी, इसलिए सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद जवानों को कृतज्ञता से याद किया जाता है. इस मौके पर सेना के जवान भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 26, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.