ETV Bharat / state

सिंधिया की पहल पर वाहनों की खरीद पर 50 फीसदी की रोड टैक्स में छूट: गोविंद सिंह - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि यहां मिलने वाले वाहनों पर छूट इसीलिए दी जा रही है, ताकि लोग यहां आकर ऐतिहासिक मेले की खूबियों को समझे, परखे और यहां मिलने वाली छूट का लाभ उठाएं.

Govind Singh
गोविंद सिंह
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:07 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर छूट इसीलिए दी जा रही है, ताकि लोग यहां आकर ऐतिहासिक मेले की खूबियों को समझे, परखे और यहां मिलने वाली छूट का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि पहले दूसरे शहरों में ग्वालियर मेले के नाम से वाहनों को बेचा जाता था, लेकिन अब इस बात पर विशेष ध्यान रखा गया है कि जो वाहन व्यापार मेले से उठाए जाएंगे उन्हें वाहनों पर 50 फीसदी की रोड टैक्स में छूट होगी.

गोविंद सिंह का बयान

'व्यापार मेला ऐतिहासिक है'
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि ग्वालियर का यह व्यापार मेला ऐतिहासिक है. वे खुद भी यहां बचपन से आते रहे हैं. यहां ऊंट और दूसरे जानवरों की उन्होंने सवारी की है. यहां की प्रदर्शनियों के बारे में भी उन्होंने बहुत कुछ देखा और समझा है. उसके अलावा एक जमाने में जब वाहनों पर छूट मिलती थी. तब वह अपने परिजनों के साथ यहां आते थे उन्होंने भी दो जीपों को व्यापार मेले से खरीदा था और छूट का लाभ लिया था.

पढ़ें :15 फरवरी से लगेगा ग्वालियर व्यापार मेला, मिलेगी रोड टैक्स में छूट

सिंधिया की पहल पर वाहनों की खरीद पर 50 फीसदी की रोड टैक्स में छूट
गोविंद सिंह का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व्यापार मेले में लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए यहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर से खरीदे जाने वाले वाहनों में छूट देने के लिए प्रयत्नशील थे. उन्हीं की कोशिशों के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेले में वाहनों की खरीद पर छूट देने का फैसला किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक और जीप को महिलाएं चलाएं. इसके लिए परिवहन विभाग निशुल्क रूप से उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रहा है. इंदौर में यह प्रयोग काफी सफल रहा है. अब उनकी कोशिश है कि प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में यह प्रशिक्षण शुरू किया जाए. इस क्रम में प्रयास चल रहे हैं.

ग्वालियर। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर छूट इसीलिए दी जा रही है, ताकि लोग यहां आकर ऐतिहासिक मेले की खूबियों को समझे, परखे और यहां मिलने वाली छूट का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि पहले दूसरे शहरों में ग्वालियर मेले के नाम से वाहनों को बेचा जाता था, लेकिन अब इस बात पर विशेष ध्यान रखा गया है कि जो वाहन व्यापार मेले से उठाए जाएंगे उन्हें वाहनों पर 50 फीसदी की रोड टैक्स में छूट होगी.

गोविंद सिंह का बयान

'व्यापार मेला ऐतिहासिक है'
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि ग्वालियर का यह व्यापार मेला ऐतिहासिक है. वे खुद भी यहां बचपन से आते रहे हैं. यहां ऊंट और दूसरे जानवरों की उन्होंने सवारी की है. यहां की प्रदर्शनियों के बारे में भी उन्होंने बहुत कुछ देखा और समझा है. उसके अलावा एक जमाने में जब वाहनों पर छूट मिलती थी. तब वह अपने परिजनों के साथ यहां आते थे उन्होंने भी दो जीपों को व्यापार मेले से खरीदा था और छूट का लाभ लिया था.

पढ़ें :15 फरवरी से लगेगा ग्वालियर व्यापार मेला, मिलेगी रोड टैक्स में छूट

सिंधिया की पहल पर वाहनों की खरीद पर 50 फीसदी की रोड टैक्स में छूट
गोविंद सिंह का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व्यापार मेले में लोगों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए यहां के ऑटोमोबाइल सेक्टर से खरीदे जाने वाले वाहनों में छूट देने के लिए प्रयत्नशील थे. उन्हीं की कोशिशों के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेले में वाहनों की खरीद पर छूट देने का फैसला किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कमर्शियल वाहन जैसे ट्रक और जीप को महिलाएं चलाएं. इसके लिए परिवहन विभाग निशुल्क रूप से उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रहा है. इंदौर में यह प्रयोग काफी सफल रहा है. अब उनकी कोशिश है कि प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में यह प्रशिक्षण शुरू किया जाए. इस क्रम में प्रयास चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.