ग्वालियर। धौलपुर-झांसी सेक्शन के रायरू रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते 18 मई से 30 मई तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.
ट्रेनों के रूट परिवर्तित और रद्द किए जाने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिन यात्रियों ने ट्रेन में टिकट बुक करा रखे थे, अब उन्हें यह टिकट रद्द कराकर नई ट्रेनों में रिजर्वेशन लेना होगा. ग्वालियर-आगरा के बीच चलने वाली आगरा-पैसेंजर को मेगा ब्लॉक के चलते 1 मई से 30 मई तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
इसके साथ ही जिन ट्रेनों को रद्द किया जाना है, उनमें समता एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, कोल्हापुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एक्सप्रेस, इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस प्रमुख हैं. उन्हें इस दौरान अलग-अलग दिनों में रद्द किया जाएगा. मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने गोरखपुर से ओखा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला जाएगा. मथुरा से हावड़ा चलने वाली ट्रेन कुछ दिन के लिए रद्द किया जाएगा और कुछ दिन इसका मार्ग परिवर्तित किया जाएगा.