ग्वालियर। जिले की पुलिस अब ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों से बहस नहीं करेगी ,बल्कि ऐसे वाहनों पर ई- चालान ऐप के जरिए कार्रवाई करेगी. पुलिस ने ई-चालान ऐप की शुरूआत की है,जिसके जरिए नियम तोड़ने वालों की फोटो मौके पर क्लिक कर यातायात थाने के सर्वर के जरिए स्टोर होगी, जिसके माध्यम से परिवहन विभाग से तत्काल वाहन चालक की जानकारी हासिल कर ट्रैफिक पुलिस उसके घर पर चालान भेज सकेगी.
ऐप की शुरूआत आईजी राजा बाबू सिंह ने की है,इस ऐप को यातायात पुलिस के उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बांटा गया है जो प्वाइंट पर मौजूद रहते हैं.आईजी ने बताया कि चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाती है लेकिन कई बार फोटो साफ न होने की वजह से नियम तोड़ने वाले भी बच के निकल जाते थे.वहीं पुलिसकर्मियों को भी थाने में मामलों को रजिस्टर करना पड़ता था,जिससे अब उन्हे निजात मिलेगी.
ई -चालान वाहन चालक के घर पहुंचने के बाद 7 दिन तक पुलिस में चालान जमा करने का इंतजार करेगी, यदि 7 दिन में वाहन चालक चालान जमा नहीं करता है तो कोर्ट उसके खिलाफ चालान बना के देगा.