ग्वालियर। डबरा में इन दिनो गेहूं खरीदी चालू है. कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है, पर किसानों की फसल बेचने के लिए सरकारी समर्थन मूल्य की दुकानों को खोला गया है. जहां किसान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी फसलों को बेच सकते हैं.
इस साल किसान की अच्छी उपज हुई है. Covid 19 के चलते शासन के आदेश पर कृषि उपज मंडी को बंद कर रखा है. किसानों के लिए गेहूं बेचने के लिए समर्थन मूल्य वाली दुकानें खोली गई हैं, जिससे किसान अपनी फसल को सुरक्षित रहकर बेच सकें.
कृषि उपज मंडी बंद होने के बाद बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने सीधे व्यापारी के पास पहुंच रहे हैं. जिसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं. व्यापारी शासन के आदेशों को ताक पर रख चोरी छिपे किसानों की फसल को ओने-पौने दामों में सीधे अपने गोदामों में खरीद रहे हैं, जिसमे पल्लेदारों द्वारा भी बिना सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है.
इस मामले में एसडीएम राघवेन्द्र पांडे का कहना है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी और जो व्यापारी गेहूं खरीदी कर रहे हैं, उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.