ETV Bharat / state

ग्वालियर दो दिन तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, कोरोना के चलते लिया गया फैसला - GWALIOR NEWS

ग्वालियर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन शहर में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जबकि सोमवार से बाजार अगले 8 दिन तक दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे.

Total lockdown will remain in Gwalior for 2 days
ग्वालियर में 2 दिन तक रहेगा टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:37 AM IST

ग्वालियर। जिला प्रशासन ने शहर सहित आसपास के जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अहम फैसला किया है. इसके तहत शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा जबकि सोमवार से बाजार अगले 8 दिन तक दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे. इसके पीछे प्रशासन का मानना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए फिलहाल एहतियात के तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं जिन्हें आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

दरअसल कोरोना संक्रमण मुरैना भिंड, दतिया और शिवपुरी में जिस तेजी से फैल रहा है उससे ग्वालियर में अछूता नहीं है. इन शहरों से रोजाना सैकड़ों संख्या में लोग आ जा रहे हैं. मुरैना में 3 दिन के कर्फ्यू के बाद वहां स्थिति कुछ सामान्य हुई है लेकिन ग्वालियर में संक्रमण बढ़ रहा है. ग्वालियर में गुरुवार को अठारह नए केस सामने आए हैं इनमें एसएएफ जवान और हेलीपैड कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा गोविंदपुरी गोला का मंदिर घास मंडी इलाके में भी कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं.

इस बीच जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी लोगों से विचार-विमर्श करके फैसला किया है कि शनिवार और रविवार को ग्वालियर टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीमाओं पर सख्ती बढ़ेगी, शहर के अंदर आने वालों को बिना इमरजेंसी के नहीं घुसने दिया जाएगा. ग्वालियर से बाहर जाने वालों को कोई रोक नहीं है. प्रशासन का मानना है कि फिलहाल एहतियात के तौर पर सोमवार से 8 दिन के लिए दो बजे तक ही बाजार खोले जाएंगे.

ग्वालियर। जिला प्रशासन ने शहर सहित आसपास के जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अहम फैसला किया है. इसके तहत शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा जबकि सोमवार से बाजार अगले 8 दिन तक दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे. इसके पीछे प्रशासन का मानना है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए फिलहाल एहतियात के तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं जिन्हें आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

दरअसल कोरोना संक्रमण मुरैना भिंड, दतिया और शिवपुरी में जिस तेजी से फैल रहा है उससे ग्वालियर में अछूता नहीं है. इन शहरों से रोजाना सैकड़ों संख्या में लोग आ जा रहे हैं. मुरैना में 3 दिन के कर्फ्यू के बाद वहां स्थिति कुछ सामान्य हुई है लेकिन ग्वालियर में संक्रमण बढ़ रहा है. ग्वालियर में गुरुवार को अठारह नए केस सामने आए हैं इनमें एसएएफ जवान और हेलीपैड कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा गोविंदपुरी गोला का मंदिर घास मंडी इलाके में भी कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं.

इस बीच जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी लोगों से विचार-विमर्श करके फैसला किया है कि शनिवार और रविवार को ग्वालियर टोटल लॉकडाउन रहेगा. सीमाओं पर सख्ती बढ़ेगी, शहर के अंदर आने वालों को बिना इमरजेंसी के नहीं घुसने दिया जाएगा. ग्वालियर से बाहर जाने वालों को कोई रोक नहीं है. प्रशासन का मानना है कि फिलहाल एहतियात के तौर पर सोमवार से 8 दिन के लिए दो बजे तक ही बाजार खोले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.