ग्वालियर। केंद्र सरकार की सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती परीक्षा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी क्रम में ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर काफी सुरक्षा फोर्स तैनात किया गया है, क्योंकि गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर हजारों युवाओं ने उत्पात मचाया था और ट्रेनों में पथराव किया था. इसके साथ ही रेल की पटरिया उखाड़ दी थीं.
200 से अधिक जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात : गुरुवार को आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के 200 से अधिक जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात है. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हर जगह आरपीएफ और पुलिस के जवान मौजूद है ताकि कोई को उपद्रव स्टेशन के अंदर नहीं घुस सके। इसके साथ ही प्लेटफार्म के मेन गेट पर चेकिंग की जा रही है.
एक दिन पहले हुआ था उत्पात : बता दें कि गुरुवार को को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने अग्निपथ भर्ती परीक्षा को लेकर जमकर उत्पात मचाया था. इन युवाओं ने बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर जाकर तोड़फोड़ की और इसके बाद वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां पर रखी हुई ट्रेनों की कांच फोड़े, वहीं रेल की पटरियां को उखाड़ा और जमकर उत्पात मचाया. युवाओं द्वारा उत्पात के बाद शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (Tight security at Gwalior railway station) (After youth riots police alert)