ग्वालियर। विदेशी ठगों द्वारा ठगी करने का ग्वालियर में पहला मामला सामने आया है. ग्वालियर की एक निजी कंपनी से पुर्तगाल में बैठे ठगों ने लगभग 76 हजार यूरो (68 लाख) रुपए ठग लिए. जब इस बात की जानकारी कंपनी को लगी तो उन्होंने ठगी की जानकारी, साइबर क्राइम को दी. उसके बाद साइबर क्राइम के अधिकारी अब, मामले की जांच कर रहे हैं.
पुर्तगाल में दिया ठगी को अंजाम
ग्वालियर की एक फूड कंपनी, इटली की एक कंपनी के साथ पिछले 8 साल से व्यापार कर रही थी. यह कंपनी ई-मेल के जरिए ऑर्डर करती थी और इटली की कंपनी के अकाउंट में एडवांस पेमेंट भेजा करती थी. लगभग एक महीने पहले ग्वालियर की कंपनी को मेल किया कि आपने जो ऑर्डर किया हैं उसके लिए हमारे नए अकाउंट पर ट्रांजैक्शन कर दें.
आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आ रहे चार तस्कर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ से ज्यादा गांजे की कीमत
इटली की कंपनी ने बताया नहीं हुआ पेमेंट ट्रांसफर
ग्वालियर की कंपनी ने बताए गए नए खाते में लगभग 68 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए. जब एक महीने बाद इटली की कंपनी से मेल आया तो उन्होंने मेल में कहा कि आपके द्वारा अभी तक सामान का एडवांस पेमेंट नहीं आया है, आप तत्काल हमें पेमेंट ट्रांसफर करवा दें. जब ग्वालियर की कंपनी ने नए अकाउंट नंबर का हवाला देते हुए भुगतान की जानकारी दो तो इटली की कंपनी ने बताया कि हमने कोई नया अकाउंट नहीं बदला है और ना ही हमारे पास पैसा आया है.
पुर्तगाल से हुई ठगी
ग्वालियर की कंपनी ने साइबर क्राइम ऑफिस में शिकायत की. इसके बाद ग्वालियर की कंपनी ने पूरे कागजात के साथ राज्य साइबर थाने में शिकायत दर्ज की. ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में लगातार जांच चल रही है और शुरुआती जानकारी में यह पता लग पाया है कि यह मेल पुर्तगाल से आया था. इसके लिए इटली की सरकार को भी मेल के जरिए जानकारी दी है. इस मामले में लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. संभावना है कि जल्द ही इंटरनेट ठगों तक पहुंचने में कामयाब होंगे.