ग्वालियर। अभी तक कोविड संक्रमण से अछूते चल रहे ग्रामीण अंचल में भी यह महामारी पहुंच चुकी है. ग्वालियर के डबरा और भितरवार अनुभाग के 3 गांव में करीब 60 ग्रामीण वायरस की चपेट में आने के बाद संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन 3 गांव में रेड जोन घोषित किया है. इसके अलावा यह अब ग्रामीणों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है और गांव को सील कर दिया है और ग्रामीणों को वहां कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है.
कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित
दो दिन पहले ही भितरवार तहसील के ईटमा रिछैरा में संक्रमण की शिकायत मिली थी. गुरुवार को अमरोल गांव में भी 12 से ज्यादा ग्रामीण होकर, जब जांच के लिए पहुंचे तो उनका एंटी रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Corona Test) पॉजिटिव पाया गया. सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की लापरवाही से रेमडेसिविर इंजेक्शन खराब, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
टेस्ट के लिए ग्राम में कैंप
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विभाग को अभी तक 53 ग्रामीण में पॉजिटिविटी कंफर्म हुई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो यह संख्या कहीं ज्यादा है. भितरवार तहसील का यह तीसरा गांव है, जो अब हॉटस्पॉट बन चुका है. गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू की तो प्रारंभिक तौर पर 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले ईंटमा और रिछैरा गांव में कई लोग बुखार, खांसी और हाथ पैरों में दर्द की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे.
एक संक्रमित व्यक्ति से पहुंचा होगा वायरस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डबरा से लौटे किसी व्यक्ति के द्वारा यह संक्रमण अनजाने में फैल गया होगा. इससे पहले ईंटमा गांव में कुछ लोग संक्रमित हुए थे, बाद में यह इंफेक्शन रिछैरा गांव में पहुंचा और अब अमरोल गांव में यह संक्रमण पहुंच चुका है. संक्रमण ने शहरी क्षेत्र में इस बार कहर बरपाया है और कई लोग इसके शिकार बने हैं लेकिन लोगों की आवाजाही प्रभावी तरीके से नहीं रोकने के कारण यह संक्रमण किसी व्यक्ति के द्वारा ग्रामीण इलाकों तक पहुंचा है. आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाइयां और काढ़ा भी स्वास्थ विभाग ने उपलब्ध कराया है.