ETV Bharat / state

Tokyo Olympic: भारतीय महिला हॉकी टीम में एमपी की तीन खिलाड़ियों का चयन

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें प्रदेश की हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) से तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. तीनों खिलाड़ी रियो ओलिंपिक भी खेल चुकी हैं.

three female players selected from state hockey academy for the tokyo olympics
Tokyo Olympics में एमपी का जलवा
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 5:38 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश की हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने जा रही है, आगामी समय में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित की गई है. खुशी की बात यह है कि ग्वालियर हॉकी अकादमी से तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 16 सदस्यों की महिला हॉकी टीम में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें सुशीला चानू, मोनिका मलिक और वंदना कटारिया शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी ओलिंपिक में प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगी.

रियो ओलंपिक का हिस्सा रहीं हैं तीनों खिलाड़ी

साल 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में तीनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें सुशीला चानू भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनी थीं, पिछले एशियन गेम्स में सुशीला गोल्ड मेडल हासिल करने वाली टीम की सदस्य थीं, जबकि साल 2015 में सुशीला जूनियर वर्ल्ड की कप्तानी भी कर चुकी हैं.

तीनों ने प्रदेश की हॉकी अकादमी से ली है ट्रेनिंग

मिडफील्डर खिलाड़ी सुशीला चानू ग्वालियर अकादमी में 2006 से 2010 तक रहीं. उन्होंने वहां हॉकी का प्रशिक्षण लेने के साथ कई बड़े और नेशनल टूर्नामेंट खेले हैं, साथ ही मोनिका भी 2010 से 2011 तक अकादमी में प्रशिक्षण ले चुकी हैं. उन्होंने रियो ओलिंपिक और एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि वंदना कटारिया प्रदेश टीम से 2011 में झारखंड नेशनल खेल चुकी है.

भोपाल में होंगे वर्ष 2022 के खेलो इंडिया गेम्स

अकादमी से निकले कई खिलाड़ी खेल चुके हैं इंटरनेशनल

ग्वालियर महिला हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) पूरी दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी है, महिला हॉकी अकादमी से अब तक 7 इंटरनेशनल खिलाड़ी निकल चुके हैं. यह ग्वालियर के साथ पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है. अकादमी में इस खबर के आने से खुशी की लहर है तो वहीं ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ा है.

ग्वालियर। प्रदेश की हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराने जा रही है, आगामी समय में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित की गई है. खुशी की बात यह है कि ग्वालियर हॉकी अकादमी से तीन महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 16 सदस्यों की महिला हॉकी टीम में मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें सुशीला चानू, मोनिका मलिक और वंदना कटारिया शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी ओलिंपिक में प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेंगी.

रियो ओलंपिक का हिस्सा रहीं हैं तीनों खिलाड़ी

साल 2016 में हुए रियो ओलिंपिक में तीनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें सुशीला चानू भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनी थीं, पिछले एशियन गेम्स में सुशीला गोल्ड मेडल हासिल करने वाली टीम की सदस्य थीं, जबकि साल 2015 में सुशीला जूनियर वर्ल्ड की कप्तानी भी कर चुकी हैं.

तीनों ने प्रदेश की हॉकी अकादमी से ली है ट्रेनिंग

मिडफील्डर खिलाड़ी सुशीला चानू ग्वालियर अकादमी में 2006 से 2010 तक रहीं. उन्होंने वहां हॉकी का प्रशिक्षण लेने के साथ कई बड़े और नेशनल टूर्नामेंट खेले हैं, साथ ही मोनिका भी 2010 से 2011 तक अकादमी में प्रशिक्षण ले चुकी हैं. उन्होंने रियो ओलिंपिक और एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि वंदना कटारिया प्रदेश टीम से 2011 में झारखंड नेशनल खेल चुकी है.

भोपाल में होंगे वर्ष 2022 के खेलो इंडिया गेम्स

अकादमी से निकले कई खिलाड़ी खेल चुके हैं इंटरनेशनल

ग्वालियर महिला हॉकी अकादमी (MP Women Hockey Academy) पूरी दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी है, महिला हॉकी अकादमी से अब तक 7 इंटरनेशनल खिलाड़ी निकल चुके हैं. यह ग्वालियर के साथ पूरे प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात है. अकादमी में इस खबर के आने से खुशी की लहर है तो वहीं ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.