ग्वालियर। शहर में शातिर चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर अलमारी का ताला खोलकर नगदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी चुरा ले गए, लेकिन परिवार को भनक तक नहीं लगी. मौके पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल झांसी रोड चंद्रवनी नाका इलाके में डॉ. ज्ञानप्रसाद शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीती रात कुछ चोर उनके घर में घुस गए और कमरे में रखी आलमारी की चाबी उनके हाथ लग गई, चोरों ने अलमारी का लॉकर खोलकर पूरे परिवार के सोने-चांदी के जेवर निकाल लिए. चोरी हुए गहनों की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
चोरी का पता परिवार को तब चला, जब उन्होंने सुबह आलमारी खुली हुई देखी. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.