ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई मुद्दों पर अपने जवाब दिए.
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का कैसा रहा एक साल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा एक साल में कमलनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश को लूट लिया है. चारों तरफ हा हा कार मची हुई है. सरकार नहीं है बल्कि माफिया इस प्रदेश में राज कर रहे हैं. माफियाओं के नाम पर बीजेपी के कार्यकर्ता और गरीबों को कुचला जा रहा है और किसानों को धोखा दिया जा रहा है. ये सरकार हर वो काम कर रही है, जिससे जनता का ध्यान हटे. सरकार ने अपने कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं.
सरकार की शराब नीति
मध्य प्रदेश सरकार में कमलनाथ सरकार ने शराब नीति लागू कर दी है. इस पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा सरकार का प्लान है कि शराब नीति लाकर जनता को इतना पिलाएंगे तो उनको ध्यान ही नहीं रहेगा कि मुख्य मुद्दे क्या हैं. कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश में शराब की नदियां बहाने का काम कर रही है.
नागरिकता संशोधन कानून
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि ये कानून पूरी तरह से साफ और स्वच्छ है. ये बिल किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन कांग्रेसी अच्छी तरह सुन लें कि ये नागरिकता संशोधन कानून मध्यप्रदेश में हर हाल में लागू होगा. कांग्रेस इस बिल के माध्यम से भ्रम फैलाने का काम कर रही है और लोगों को दूसरे मुद्दों से भटका रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है जोर-शोर से प्रचार-प्रसार चाल रहा है. इसको लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश दौरा
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया बैक टू बैक दौरे कर रहे हैं और बैठकें ले रहे हैं, इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक गिरोह है. दिग्विजय सिंह गिरोह, कमलनाथ गिरोह और सिंधिया गिरोह. अपने गिरोह को ताकतवर कैसे बनाया जाए. इस पर आपस में लड़ रहे हैं.
जौरा विधानसभा चुनाव
हाल में ही कमलनाथ सरकार के विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हो गया था. इस वजह से जौरा विधानसभा की सीट खाली हो गई है. दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में अपना दम दिखाने वाली हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा ये चुनाव बीजेपी बहुत ही गंभीरता से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.
मध्य प्रदेश में सरकार बदलने को लेकर बोले शिवराज
मध्य प्रदेश में मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में चुनाव होने जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि ये सीट अगर बीजेपी के खाते में जाती है तो क्या सरकार का तख्ता पलट करने का इरादा है. उन्होंने इस सवाल को लेकर कहा कि हम चाहते तो तभी मध्यप्रदेश में तख्ता पलट कर देते.