ग्वालियर। अहमदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य जगहों से बड़ी तादात में प्रवासी मजदूर ग्वालियर आए हैं. ऐसे में उनके सामने रोजगार का संकट बना हुआ है. प्रदेश सरकार ने जिलों को निर्देश दिए हैं कि इन सभी के संबल कार्ड, मजदूरी कार्ड बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए रोजगार मुहैया कराया जाए.
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि जिला पंचायत ने पहले ही प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर ली है. लेकिन लिस्ट फिर से वेरीफाई कर सभी इंसिडेंट कमांडेंट को निर्देशित किया गया है. सभी इंसिडेंट कमांडेंट को 7 जून तक टारगेट करने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि कोई भी हितग्राही मजदूर योजना के लाभ से अछूता ना रहे. किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.