ग्वालियर। पहले जनता कर्फ्यू और फिर 21 दिन का लॉकडाउन ऐसे में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर रहने वाले गरीब और आश्रित लोगों के ऊपर मानो पहाड़ टूट गया हो, लेकिन इस दौरान पुलिस द्वारा मानव सेवा का जो उदाहरण पेश किया गया है वह काबिले तारीफ है.
ग्वालियर में भी 24 घंटे की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से मानव सेवा की कई तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में शहर की कई सामाजिक संस्थाएं भी अब इन पुलिसकर्मियों की मदद के लिए आगे आ गई हैं. शहर की एक सामाजिक संस्था द्वारा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आंखों को कवर करने के लिए एक हजार से ज्यादा ग्लास अपनी ओर से दिए हैं.
इतनी ही नहीं शहर के एक व्यापारी द्वारा पुलिस को ड्यूटी के दौरान सेफ्टी हेलमेट जैकेट एवं ऑक्सीजन मास्क सहित पूरी किट उपलब्ध कराई है. जिनकी संख्या एक दर्जन से अधिक है.
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस और पब्लिक की एक साथ काम करने वाली यह तस्वीर हमेशा बनी रहे. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. लिहाजा इन दिनों जनता और पुलिस एक दूसरे के लिए हर संभव मदद कर रही है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से पालन कराने में पूरा सहयोग मिल रहा है. जिसका परिणाम है कि ग्वालियर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज दो है.