ग्वालियर। अपने काम के अलग अंदाज से पहचाने जाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लगातार जनता के बीच रहकर कोरोना संकट काल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिन हो या रात मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर लोगों की मदद के लिए इस समय 24 घंटे काम कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा मंगलवार रात में देखने को मिला. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोविड मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्थाओं के लिए हजीरा सिविल अस्पताल के बाहर किया रात्रि विश्राम किया.
- दिन-रात मंत्री मरीजों के लिए कर रहे काम
वैसे तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अलग काम के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कई बार गरीबों का खाना खाते हुए देखे गए, तो कई बार बुजुर्ग और बेसहारा लोगों की मदद करते देखे गए. उनका यही अंदाज लोगों की मदद करने में आगे आ रहा है. यही वजह है कि इस कोरोना संक्रमण काल में जब से मुख्यमंत्री ने उन्हें जिम्मेदारी दी है उसके बाद वह दिन-रात काम कर रहे है. रोज अधिकारियों के साथ मीटिंग तो कहीं कोई मरीज परेशान है, तो उसकी भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
सागर में बिजली कर्मचारियों का EPF लेट होने से भड़के ऊर्जा मंत्री
- अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर रात भर जागे मंत्री
ग्वालियर अंचल के कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार रात को हजीरा सिविल अस्पताल के बाहर टेंट में रात भर जागरण किया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम बचाव और उपचार के लिए मुझे मुख्यमंत्री जी ने जो ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी है. उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रयास कर रहा हूं. ऑक्सीजन और आवश्यक दवाई की आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मैं सतत निगरानी कर रहा हूं. इसलिए आज रात्रि मैं स्वयं हजीरा के सिविल अस्पताल पर लोगों की सहायता के लिए बैठा हूं, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिले, आमजन को कोई परेशानी न हो.