ग्वालियर। एक बार फिर ग्वालियर, चंबल-अंचल में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. अंचल में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर के प्रकोप से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. बीती रात से ही ग्वालियर चंबल अंचल में शीत लहर के चलते मौसम में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार की सुबह अंचल में कोहरे के साथ-साथ ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार अंचल में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है, तो वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री से गिरकर 22 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. तापमान में गिरावट का प्रमुख कारण बारिश है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो दिन तक मौसम में बदलाव होते रहेंगे, उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी.