ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि एक दिन पहले यानि सोमवार को दुष्कर्म पीड़ित लड़की को समझौता नहीं करने पर मारपीट करने वाले आरोपियों ने मंगलवार सुबह फिर भितरवार अस्पताल में हमला कर दिया, जिससे लड़की के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
दरअसल भितरवार कस्बे में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ इलाके के ही एक दबंग परिवार के नाबालिग लड़के ने ही दुष्कर्म कर दिया था. घटना 2 महीने पुरानी है. जैसे-तैसे मामला दर्ज हुआ लेकिन लड़की और उनके परिजनों पर समझौते के लिए दबाव आने लगे और बात नहीं मानने पर सोमवार सुबह बाजार गईं लड़कियों पर हमला कर दिया गया. जिसकी शिकायत लड़कियों ने सोमवार को एसपी ऑफिस में आकर की है. फिलहाल एसपी ने लड़कियों को सुरक्षा मुहैया कराते हुए उन्हें भितरवार भेज दिया है. और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने इस मामले में मेडिकल कराने गए पुलिस कर्मचारियों की भूमिका पर एसडीओपी से रिपोर्ट मंगलवार शाम तक मांगी है, और एसडीओपी को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एसपी अमित सांघी ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी बल्ली चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांकी लोगों की तलाश की जा रही है.