ETV Bharat / state

ग्वालियर व्यापारी से तमिलनाडु के व्यापारी ने मंगाया 45 लाख का मुर्गी दाना, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार में मुर्गी दाना व्यापारी के साथ तमिलनाडु की एक कंपनी के संचालक बाप-बेटे द्वारा 45 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है.

तमिलनाडु के व्यापारी ने ग्वालियर व्यापारी से की ठगी
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 8:04 PM IST

ग्वालियर। कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार में मुर्गी दाना व्यापारी के साथ तमिलनाडु की एक कंपनी के संचालक बाप-बेटे ने लगभग 45 लाख रुपए की ठगी कर ली. भुगतान के समय तमिलनाडु के व्यापारी ने ग्वालियर के व्यापारी को धमकी दी और रुपए देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ग्वालियर के व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने ठग व्यापारियों की तलाश शुरू कर दी है.

तमिलनाडु के व्यापारी ने ग्वालियर व्यापारी से की ठगी

⦁ शहर के दाल बाजार में कन्हैयालाल रूपचंद्र के नाम से मुर्गी दाने का कारोबार करने वाली सुरेश चंद्र की कंपनी है.
⦁ कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र का एक दलाल के माध्यम से तमिलनाडु की एक कंपनी श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स को मुर्गी दाने की सप्लाई करने का सौदा तय हुआ था.
⦁ श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स के संचालक रामकुमार कुंडा स्वामी और के की कुंडा स्वामी ने कुछ महीने पहले 6 ट्रक दाना मंगाया था, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए थी.
⦁ माल का ऑर्डर करते समय कंपनी के संचालक ने जल्द ही भुगतान करने का भरोसा दिया था.
⦁ काफी समय बीत जाने के बाद भुगतान नहीं हुआ, तो सुरेश ने तमिलनाडु कंपनी संचालक से संपर्क किया और कई बार पैसे के भुगतान को लेकर दबाव भी बनाया.
⦁ इसके बाद तमिलनाडु के श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स कंपनी संचालक ने सुरेश चंद्र को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी.
⦁ फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के बाद कंपनी संचालक आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर। कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार में मुर्गी दाना व्यापारी के साथ तमिलनाडु की एक कंपनी के संचालक बाप-बेटे ने लगभग 45 लाख रुपए की ठगी कर ली. भुगतान के समय तमिलनाडु के व्यापारी ने ग्वालियर के व्यापारी को धमकी दी और रुपए देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ग्वालियर के व्यापारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने ठग व्यापारियों की तलाश शुरू कर दी है.

तमिलनाडु के व्यापारी ने ग्वालियर व्यापारी से की ठगी

⦁ शहर के दाल बाजार में कन्हैयालाल रूपचंद्र के नाम से मुर्गी दाने का कारोबार करने वाली सुरेश चंद्र की कंपनी है.
⦁ कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र का एक दलाल के माध्यम से तमिलनाडु की एक कंपनी श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स को मुर्गी दाने की सप्लाई करने का सौदा तय हुआ था.
⦁ श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स के संचालक रामकुमार कुंडा स्वामी और के की कुंडा स्वामी ने कुछ महीने पहले 6 ट्रक दाना मंगाया था, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए थी.
⦁ माल का ऑर्डर करते समय कंपनी के संचालक ने जल्द ही भुगतान करने का भरोसा दिया था.
⦁ काफी समय बीत जाने के बाद भुगतान नहीं हुआ, तो सुरेश ने तमिलनाडु कंपनी संचालक से संपर्क किया और कई बार पैसे के भुगतान को लेकर दबाव भी बनाया.
⦁ इसके बाद तमिलनाडु के श्रीपल्ली मुर्गेन सीड्स कंपनी संचालक ने सुरेश चंद्र को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी.
⦁ फरियादी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच के बाद कंपनी संचालक आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:मध्य प्रदेश के गुना जिले के नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के केंपस में आजकल डर का माहौल है डर किसी चोरी डकैती का नहीं बल्कि कैंपस में मर रहे चमदागढो की मौत से होने वाली बीमारी निपाह वायरस का है यहां आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के कैंपस में चमदागढो मौत हो रही है जिससे रहवासियों में निपाह वायरस का भय व्याप्त है जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर अलर्ट घोषित किया हुआ है एवं जांच के लिए चिकित्सा विभाग की टीमें एनएफएल भेजी गई है।


Body:वायरस के बारे मे सीएमएचओ पुरुषोत्तम बुनकर बताते हैं गुना में नेपा वायरस से जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है परंतु कल हमने टीम एनएफएल भेजी थी जिसमें पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी गई थी जिनके द्वारा मृतक चमदागढो के सैंपल लिए गए हैं रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा वायरस अपना असर दिखा पाएगा या नहीं हां यह बात सत्य है की बहुत बड़ी संख्या में चमदागढो की मौत नहीं हुई है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य अमला हमेशा तैयार है


Conclusion:निपाह वायरस को देखते हुए लेटर बार शुरू हो गया है एक तरफ जनसंपर्क विभाग वायरस से अलर्ट रहने के लिए लेटर जारी कर रहा है वहीं पशु चिकित्सा विभाग 2000 से ढाई हजार चमदागढो के मरने की पुष्टि कर रहा है वही एनएफएल प्रबंधन प्रेस नोट जारी कर इसे केवल अफवाह बता रहा है।

बाईट पुरुषोत्तम बुनकर cmho guna
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.