ग्वालियर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में सिंधिया समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्जी वाले भगवान गणेश के मंदिर में सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने की अर्जी लगाई है.
सिंधिया समर्थकों का कहना है कि सिंधिया की बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. अब पार्टी हाईकमान को मध्यप्रदेश की कमान सिंधिया के हाथ में सौंपनी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिंधिया युवाओं के दिल की धड़कन हैं.
जब से सीएम कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकशक की है, तब से ज्योतिरादित्य सिंधिया को नया पीसीसी चीफ बनाने की मांग उठ रही है. हालांकि इस दौड़ में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, खेल मंत्री जीतू पटवारी, गृहमंत्री बाला बच्चन और पूर्व मंत्री अजय सिंह का नाम भी सामने आ रहा है. यही वजह है कि अब तक नए पीसीसी चीफ का ऐलान नहीं हो पाया है.