ETV Bharat / state

रेमडेसिविर ला रहा प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश - ग्वालियर आक्सीजन किल्लत

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट सहित एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.

Gwalior Airport
ग्वालियर एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 6, 2021, 11:37 PM IST

Updated : May 7, 2021, 11:17 AM IST

ग्वालियर। रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा स्टेट प्लेन गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी के कारण स्टेट हैंगर प्लेन पलट गया. हादसे में पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, साथी पायलट जय शंकर जयसवाल और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. सूचना पर एयरपोर्ट प्रबंधन, महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई.

हादसे में दो पायलेट सहित तीन घायल.

लैंड करने के दौरान पलटा प्लेन
प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर रनवे कर रहा था. उस दौरान यह पलट गया. हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. इस कारण यह स्टेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्टेट प्लेन में बैठे पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

स्टेट प्लेन गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था.

ऑक्सीजन, रेमडेसिविर वितरण में अलग-अलग पॉलिसी पर HC ने सरकार को लगाई फटकार

घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए. दोनों ही इंजेक्शन लेने वहीं जा रहे थे. कलेक्टर तीनो घायलों को लेकर सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. कलेक्टर ने घटना की पुष्टि की लेकिन यह नही बताया कि घायलों की स्थिति कैसी है.

इंजन में आ गई थी तकनीकी खराबी
जानकारी के मुताबिक प्लेन ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर प्लेन अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. इससे पहले इंदौर में रेमडेसिविर की डोज अनलोड की. इसके बाद प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा. लैंड करने से पहले ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर ने समझदारी दिखाते हुए निर्धारित प्वाॅइंट से 200 मीटर पहले ही प्लेन को रनवे पर डाल दिया. स्पीड कम करते हुए विमान को कंट्रोल करने का प्रयास किया गया, इसके बावजूद भी प्लेन एक साइड से पलट गया.

ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स उतारे

विमान से ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन उतारे गए हैं. बाकी पैकेट जबलपुर के लिए हैं. इन पैकेटों को जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि छह सीटर स्टेट प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा है. हादसे की जांच की जा रही है.

ग्वालियर। रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा स्टेट प्लेन गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी के कारण स्टेट हैंगर प्लेन पलट गया. हादसे में पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, साथी पायलट जय शंकर जयसवाल और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. सूचना पर एयरपोर्ट प्रबंधन, महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई.

हादसे में दो पायलेट सहित तीन घायल.

लैंड करने के दौरान पलटा प्लेन
प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर रनवे कर रहा था. उस दौरान यह पलट गया. हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. इस कारण यह स्टेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्टेट प्लेन में बैठे पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

स्टेट प्लेन गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था.

ऑक्सीजन, रेमडेसिविर वितरण में अलग-अलग पॉलिसी पर HC ने सरकार को लगाई फटकार

घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए. दोनों ही इंजेक्शन लेने वहीं जा रहे थे. कलेक्टर तीनो घायलों को लेकर सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. कलेक्टर ने घटना की पुष्टि की लेकिन यह नही बताया कि घायलों की स्थिति कैसी है.

इंजन में आ गई थी तकनीकी खराबी
जानकारी के मुताबिक प्लेन ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर प्लेन अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. इससे पहले इंदौर में रेमडेसिविर की डोज अनलोड की. इसके बाद प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा. लैंड करने से पहले ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. सीनियर पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर ने समझदारी दिखाते हुए निर्धारित प्वाॅइंट से 200 मीटर पहले ही प्लेन को रनवे पर डाल दिया. स्पीड कम करते हुए विमान को कंट्रोल करने का प्रयास किया गया, इसके बावजूद भी प्लेन एक साइड से पलट गया.

ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स उतारे

विमान से ग्वालियर और चंबल अंचल के लिए 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन उतारे गए हैं. बाकी पैकेट जबलपुर के लिए हैं. इन पैकेटों को जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि छह सीटर स्टेट प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा है. हादसे की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 7, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.