ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 'कांग्रेस टेढी उंगली है जिसका सीधा होना नामुमकिन है'. उसकी सोच ही नकारात्मक है, इसलिए उसे हर सकारात्मक कार्य में नकारात्मकता दिखाई देती है. इसलिए कांग्रेस को अपना रास्ता नापना चाहिए बीजेपी अपना रास्ता नापेगी.
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी के हाल ही में आयोजित उज्जैन के प्रशिक्षण वर्ग के फ्लाप होने का आरोप लगाया है एवं कहा है कि बीजेपी के कई विधायकों ने ही इस प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा नहीं लिया. इस पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हर पार्टी और संस्था में प्रशिक्षण होना एक स्वस्थ परंपरा है. इससे हमें एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है विचारों का आदान-प्रदान होता है. हमारे पार्टी के सर्वोच्च नेता की क्या भावना है. जिससे हम सीधे आम लोगों से जुड़े. उसके बारे में दिशा निर्देश मिलते हैं, उन्होंने भी प्रशिक्षण वर्ग में अपनी एक दो बातें रखी है इसलिए प्रशिक्षण वर्ग के बारे में सवाल उठाना कांग्रेस को शोभा नहीं देता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सुधरना नहीं चाहती है, वह टेढ़ी उंगली की तरह है. जिसका सीधा होना मुश्किल होता है. इसलिए वह इस तरह की अनर्गल बातें करती है.