ग्वालियर। भोपाल नाव हादसे पर मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी एसआर मोहंती ने अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भोपाल नाव हादसे में बड़े अधिकारियों का क्या दोष है. जब धारा 144 का ऑर्डर है. इस दौरान जो काम नहीं करने के लिए कहा गया और वो करने पर ऐसी घटना होती है तो इसमें अधिकारियों का क्या दोष है.
मोहंती ने ये जबाव उस सवाल पर दिया है, जिमसें पूछा गया था कि छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़े अधिकारियों के खिलाफ कुछ नहीं किया गया. ग्वालियर पहुंचे एसआर मोहंती ने कहा कि वे इतना जानते हैं कि घटना सुबह 4.30 बजे की थी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे और कलेक्टर ने मुझे 5 बजे फोन भी किया था.
एसआर मोहंती ने कहा कि हादसे के दौरान जिन्हें बचा लिया जा सकता था, उन्हें बचा लिया गया है, जिन्हें नहीं बचाया जा सका, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गयी. इसके लिए कुछ निर्देश जारी करेंगे, जिससे आगे इस प्रकार की दुर्घटनाएं रिपीट न हों और ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
मोहंती ने बताया कि प्रारंभिक सोच ये है कि बोट तालाब के अंदर ले जाने की बजाय क्रेन से ही विसर्जन कराया जाएगा. डिटेल इंस्ट्रक्शन अगले दो-तीन दिन में जारी करेंगे, इसमें न्यायिक इंक्वायरी का ऑर्डर भी हुआ है.
बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल के छोटे तालाव में नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया था और कुछ लोग लापता भी हैं.