ETV Bharat / state

झूठा केस दर्ज कराने और महिलाओं को धमकाने के मामले में एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश - sp amit sanghi

झूठा केस दर्ज कराने के लिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती पर दबाव बना रहे थे कि वह एक युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाए लेकिन युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद से युवती को लगातार आरोपियों द्वारा धमकियां मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

sp amit sanghi
एसपी अमित सांघी
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:24 AM IST

ग्वालियर। झूठ केस दर्ज कराने के लिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती पर दबाव बना रहे थे कि वह एक युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाए. लेकिन युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद से आरोपीगण युवती को परेशान करने लगे. इससे परेशान होकर युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

धमकाने के मामले में एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गुना में रहने वाली युवती ने सात दिन पहले गुना कोतवाली पुलिस को बताया था कि गुना में पदस्थ इंस्पेक्टर सुनील शर्मा और उनके परिचित किसी युवक पर झूठा केस दर्ज करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. इन लोगों ने युवती से ग्वालियर के सिटी सेंटर में मुलाकात की. इस दौरान सुनील शर्मा के साथ गौरव, गुरुदयाल, एक महिला के अलावा एक अन्य गौरव नाम का युवक साथ में था.

युवती से मिलने आए इन लोगों का कहना था कि कुलदीप समाधिया पर केस दर्ज कराओ. लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं हुई तो सभी आरोपी एकराय होकर युवती को धमकियां देने लगे और कहा कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उनके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे.

university police gwalior
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ग्वालियर

इन धमकियों से तंग आकर युवती द्वारा गुना पुलिस से शिकायत की, लेकिन गुना कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम ग्वालियर में हुआ है तो पीड़िता को शिकायत दर्ज करके विश्वविद्यालय पुलिस को भेजा गया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

ग्वालियर। झूठ केस दर्ज कराने के लिए युवती को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवती पर दबाव बना रहे थे कि वह एक युवक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाए. लेकिन युवती ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद से आरोपीगण युवती को परेशान करने लगे. इससे परेशान होकर युवक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

धमकाने के मामले में एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

गुना में रहने वाली युवती ने सात दिन पहले गुना कोतवाली पुलिस को बताया था कि गुना में पदस्थ इंस्पेक्टर सुनील शर्मा और उनके परिचित किसी युवक पर झूठा केस दर्ज करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं. इन लोगों ने युवती से ग्वालियर के सिटी सेंटर में मुलाकात की. इस दौरान सुनील शर्मा के साथ गौरव, गुरुदयाल, एक महिला के अलावा एक अन्य गौरव नाम का युवक साथ में था.

युवती से मिलने आए इन लोगों का कहना था कि कुलदीप समाधिया पर केस दर्ज कराओ. लेकिन युवती इसके लिए राजी नहीं हुई तो सभी आरोपी एकराय होकर युवती को धमकियां देने लगे और कहा कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो उनके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे.

university police gwalior
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ग्वालियर

इन धमकियों से तंग आकर युवती द्वारा गुना पुलिस से शिकायत की, लेकिन गुना कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम ग्वालियर में हुआ है तो पीड़िता को शिकायत दर्ज करके विश्वविद्यालय पुलिस को भेजा गया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.