ETV Bharat / state

ग्वालियर में वैक्सीन सेंटर पर जुटी भीड़. सिरिंज खत्म होने की वजह से जमा हुए लोग

ग्वालियर में वैक्सीन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.बता दें कि वैक्सीन सेंटर पर सिरिंज खत्म होने के बाद वैक्सीन का काम रुक गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया.

वैक्सीन सेंटर पर जुटी भीड़
वैक्सीन सेंटर पर जुटी भीड़
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:04 PM IST

ग्वालियर। जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनमित्र केंद्रों पर भी 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन कई जगह देखने में आ रहा है कि वैक्सीन के अनुपात में सिरिंज कम भेजी जा रही हैं, जिसके कारण कई बार वैक्सीनेशन को बंद करना पड़ रहा है. ग्वालियर में गुरुवार को दो जगह ऐसे हालात पैदा हुए जब वैक्सीनेशन को बंद करना पड़ा. बाद में डिस्पोजेबल सिरिंज के आने पर ही दोबारा लोगों को वैक्सीन लगवाना शुरू हो पाया. लेकिन इस दौरान लोगों में नाराजगी देखने को मिली. वहीं लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

क्या है पूरा मामला

शहर के नई सड़क स्थित क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 पर ऐसे हालात बने कि वहां करीब 2 घंटे तक वैक्सीन नहीं लग सकी. सुबह 9 से 11 और दोपहर 1 से 3 बजे तक करीब 200 लोगों को वैक्सीनेट किया जाना था.लेकिन सिरिंज की संख्या सिर्फ 120 ही थी, जिससे सुबह के स्लॉट में आने वाले लोगों को वैक्सीन लग गई , लेकिन दूसरे स्लॉट के लिए सिरिंज बेहद कम बची थी ऐसे में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ ने वैक्सीनेशन करना बंद कर दिया. जिससे वहां लोग काफी इकट्ठा हो गए. लोग आपस में बिल्कुल एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग का खुले तौर पर मखौल उड़ता रहा. हालांकि बाद में वैक्सीन सेंटर पर भीड़ बढ़ती देख पुलिस भी वहां पहुंच गई और लोगों को दूर दूर खड़े रहने के लिए निर्देश दिए. करीब 2:30 बजे सिरिंज का नया बॉक्स वहां आया तब कहीं जाकर दोबारा वैक्सीनेशन शुरू हो सका.

एकसाथ लोगों के आ जाने से इकट्ठा हुई भीड़

नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि जिन लोगों को दोपहर एक से 3 बीच के लिए स्लॉट आबंटित हुआ था वे और दूसरे स्लॉट के सभी लोग एक समय पर वहां आ गए थे, जिसके कारण कुछ देर के लिए भीड़ हो गई थी. लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने के सवाल पर कहा कि लोगों को समझाने बुझाने और उनके लिए निर्धारित गोले में खड़ा होने के निर्देश के बावजूद लोग बात मानने के लिए तैयार नहीं है. वहीं 18 साल से ऊपर के युवा बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे.

ग्वालियर। जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जनमित्र केंद्रों पर भी 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन कई जगह देखने में आ रहा है कि वैक्सीन के अनुपात में सिरिंज कम भेजी जा रही हैं, जिसके कारण कई बार वैक्सीनेशन को बंद करना पड़ रहा है. ग्वालियर में गुरुवार को दो जगह ऐसे हालात पैदा हुए जब वैक्सीनेशन को बंद करना पड़ा. बाद में डिस्पोजेबल सिरिंज के आने पर ही दोबारा लोगों को वैक्सीन लगवाना शुरू हो पाया. लेकिन इस दौरान लोगों में नाराजगी देखने को मिली. वहीं लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

क्या है पूरा मामला

शहर के नई सड़क स्थित क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 पर ऐसे हालात बने कि वहां करीब 2 घंटे तक वैक्सीन नहीं लग सकी. सुबह 9 से 11 और दोपहर 1 से 3 बजे तक करीब 200 लोगों को वैक्सीनेट किया जाना था.लेकिन सिरिंज की संख्या सिर्फ 120 ही थी, जिससे सुबह के स्लॉट में आने वाले लोगों को वैक्सीन लग गई , लेकिन दूसरे स्लॉट के लिए सिरिंज बेहद कम बची थी ऐसे में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ ने वैक्सीनेशन करना बंद कर दिया. जिससे वहां लोग काफी इकट्ठा हो गए. लोग आपस में बिल्कुल एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग का खुले तौर पर मखौल उड़ता रहा. हालांकि बाद में वैक्सीन सेंटर पर भीड़ बढ़ती देख पुलिस भी वहां पहुंच गई और लोगों को दूर दूर खड़े रहने के लिए निर्देश दिए. करीब 2:30 बजे सिरिंज का नया बॉक्स वहां आया तब कहीं जाकर दोबारा वैक्सीनेशन शुरू हो सका.

एकसाथ लोगों के आ जाने से इकट्ठा हुई भीड़

नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि जिन लोगों को दोपहर एक से 3 बीच के लिए स्लॉट आबंटित हुआ था वे और दूसरे स्लॉट के सभी लोग एक समय पर वहां आ गए थे, जिसके कारण कुछ देर के लिए भीड़ हो गई थी. लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाने के सवाल पर कहा कि लोगों को समझाने बुझाने और उनके लिए निर्धारित गोले में खड़ा होने के निर्देश के बावजूद लोग बात मानने के लिए तैयार नहीं है. वहीं 18 साल से ऊपर के युवा बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.