ETV Bharat / state

डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय में निकला सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप - Krishna Kushwaha caught snake

डबरा के पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में एक घोड़ा पछाड़ सांप निकलने से हड़कंप मच गया. परिषद ने मौजूद कर्मचारी सांप देखते ही सभी डर गए और परिषद कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए.

Snake in the kitchen of Dabra's Pichor City Council Office
डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में निकला सांप
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:45 PM IST

ग्वालियर। डबरा के पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में एक घोड़ा पछाड़ सांप निकलने से हड़कंप मच गया. परिषद ने मौजूद कर्मचारी सांप को देखते ही डर गए और परिषद कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए. देखते ही देखते परिसर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया. जिसके बाद क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति कृष्णा कुशवाहा को नगर परिषद समिति द्वारा बुलवाया गया. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

Snake in the kitchen of Dabra's Pichor City Council Office
डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में निकला सांप

दरअसल, डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय में एक घोड़ा पछाड़ सांप परिषद के किचन में आ गया. जिसे देख परिषद कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारी डर गए. उसके बाद सभी लोग परिषद से बाहर निकल कर खड़े हो गए. जिसे देख आस-पास के कई लोग एकत्रित हो गए. बाद में क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति कृष्णा कुशवाह को नगर परिषद सीएमओ द्वारा बुलवाया गया. जिसने बड़ी मशक्कत के बाद इस पांच फिट के घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ लिया और जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.

वहीं कृष्णा कुशवाह ने बताया कि यह सांप बहुत खतरनाक होता है. शुक्र है कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई. वहीं सांप के पकड़ने के बाद परिषद के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली और अपने काम मे जुट गए.

ग्वालियर। डबरा के पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में एक घोड़ा पछाड़ सांप निकलने से हड़कंप मच गया. परिषद ने मौजूद कर्मचारी सांप को देखते ही डर गए और परिषद कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए. देखते ही देखते परिसर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया. जिसके बाद क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति कृष्णा कुशवाहा को नगर परिषद समिति द्वारा बुलवाया गया. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

Snake in the kitchen of Dabra's Pichor City Council Office
डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय के किचन में निकला सांप

दरअसल, डबरा की पिछोर नगर परिषद कार्यालय में एक घोड़ा पछाड़ सांप परिषद के किचन में आ गया. जिसे देख परिषद कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारी डर गए. उसके बाद सभी लोग परिषद से बाहर निकल कर खड़े हो गए. जिसे देख आस-पास के कई लोग एकत्रित हो गए. बाद में क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति कृष्णा कुशवाह को नगर परिषद सीएमओ द्वारा बुलवाया गया. जिसने बड़ी मशक्कत के बाद इस पांच फिट के घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़ लिया और जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.

वहीं कृष्णा कुशवाह ने बताया कि यह सांप बहुत खतरनाक होता है. शुक्र है कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई. वहीं सांप के पकड़ने के बाद परिषद के कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली और अपने काम मे जुट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.