ग्वालियर। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 7 पेटी शराब और परिवहन में प्रयोग तवेरा गाड़ी को भी जब्त किया गया है. खास बात ये है कि जब्त की गई गाड़ी यूपी के फिरोजाबाद की है और उसमें सवर्ण समाज के राष्ट्रीय प्रभारी का पोस्टर लगा हुआ है.
दरअसल, भिंड रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को भिंड की तरफ से आ रही तवेरा गाड़ी पर शक हुआ. जिसके बाद गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई. जिसमें 7 पेटी देसी शराब बरामद हुई है.
वहीं आरोपी शराब तस्कर लक्ष्मण सिंह चौहान को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.