ग्वालियर। शहर में बढ़ते हादसे और यातायात नियमों की हो रही अनदेखी को देखते हुए जिला पुलिस ने सख्ती के बाद जागरूकता और जन जागरण अभियान की शुरुआत की है, जहां शहर की जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पांच शार्ट फिल्में बनाई गई है.
दअरसल एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्वालियर रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू करने और हादसे वाली जगहों को चिन्हित कर उनमें सुधार का रोड मैप रखा. इस कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर आईजी और पुलिस अधीक्षक ने 5 शॉर्ट वीडियो फिल्म भी जारी की, जिसके जरिए शहर में लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.
पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी नुक्कड़ नाटक और दूसरे माध्यमों के जरिए जारी रहेगा. इस मौके पर ग्वालियर रेंज के आईजी ने दावा किया कि पिछले एक साल को देखें तो शहर में हादसे और हादसे में होने वाली मौत के आंकड़े में कमी आई है.