ग्वालियर। लंबे समय से कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे नगर निगम के अमले ने विश्वविद्यालय रोड पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. निगम ने कार्रवाई में सौगात अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनी दर्जनों दुकानों को जेसीबी चलाकर तोड़ दिया. वहीं निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में रोष है.
दरअसल हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में मदन कुशवाहा ने शहर में पार्किंग की जगह की कमी को लेकर 4 साल पहले एक जनहित याचिका दायर की थी. युवक ने याचिका में कहा था कि शहर में पार्किंग के लिए जगह की कमी है. जबकि बड़ी बिल्डिंग व मल्टीप्लेक्स में बेसमेंट को पार्किंग की जगह व्यवसाय के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
याचिका के बाद हाईकोर्ट ने नगर निगम को आदेश दिया था कि वह बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. पिछले कई दिनों से निगम शहर के कई जगहों से हटाए गए अतिक्रमण और बेसमेंट को तोड़ने की कार्रवाई के फोटो दे चुका था, लेकिन याचिकाकर्ता ने विश्वविद्यालय रोड पर बनी सौगात अपार्टमेंट के बेसमेंट में दुकानों के फोटो हाईकोर्ट के सामने पेश किए तो कोर्ट ने इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया. लिहाजा जैसे ही निगम का अमला वहां पहुंचा तो दुकानदारों को सभलने का मौका नहीं मिला. वहीं निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में एकतरफा विरोध है. वे इसे बिना नोटिस की कार्रवाई बता रहे हैं.