ETV Bharat / state

ग्वालियर: CM ने डबरा को दी बड़ी सौगात, 335 करोड़ से बनेगी नहर - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

डबरा विधानसभा की जनता को मुख्यमंत्री ने 335 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा गद्दार बताया है.

Public meeting in gwalior
ग्वालियर में जनसभा कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 9:53 AM IST

ग्वालियर। डबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 335 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. बहुप्रतीक्षित बारजखनिया परियोजना के लिए ये राशि दी गई है, इसके अलावा कई करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिलान्यास किया. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री भारत सिंह मौजूद रहे.

सीएम ने डबरा विधानसभा को दी बड़ी सौगात

जनता से की बीजेपी को जिताने की अपील

ग्राम पंचायत शुक्लहारी में हुए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने जनता से उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, हम किसान को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे, 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा करवाया है और 80 करोड़ संबल योजना के तहत महिलाओं को दिए. प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए छात्रों को 25 हजार की राशि देंगे.

कर्ज लेकर भी करेंगे विकास- शिवराज

सीएम ने कहा कि, किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी और लदेरा परियोजना जिसकी मांग ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी, उसकी भी स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा जल्द ही पिछोर में कॉलेज खुल जाएगा. उन्होंने कहा कि, चाहे जनता के कार्यो के लिए कर्ज लेना पड़े, लेकिन विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंग.

कमलनाथ और दिग्गी पर भड़के सिंधिया

राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा गद्दार बताया. सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में 15 महीनों के कार्यकाल में इन दोनों नेताओं के कारण एक भी जनसेवा का कार्य नहीं हो पाया. डबरा विधानसभा की बारजखनिया नहर परियोजना के लिए क्षेत्रीय विधायक इमरती देवी ने कहा था कि, अगर नहर नहीं बनी तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगी और आज सीएम शिवराज नहर परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे हैं. सीएम शिवराज ने छप्पर फाड़ कर डबरा-पिछोर की जनता को दिया है और आपकी जल्द ही लदेरा बांध का भी निर्माण हो जाएगा.

इमरती देवी को जिताने की अपील

सिंधिया ने प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की तारीफ की, साथ ही जनता से इमरती देवी को जिताने की भी अपील की. महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, 'मैंने महाराज साहब से कहा था कि बारजखनिया नहर नहीं बनेगी तो चुनाव नहीं लड़ूंगी'.

ग्वालियर। डबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 335 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है. बहुप्रतीक्षित बारजखनिया परियोजना के लिए ये राशि दी गई है, इसके अलावा कई करोड़ के विकास कार्यों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिलान्यास किया. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्य मंत्री भारत सिंह मौजूद रहे.

सीएम ने डबरा विधानसभा को दी बड़ी सौगात

जनता से की बीजेपी को जिताने की अपील

ग्राम पंचायत शुक्लहारी में हुए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने जनता से उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, हम किसान को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे, 3100 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा करवाया है और 80 करोड़ संबल योजना के तहत महिलाओं को दिए. प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप के लिए छात्रों को 25 हजार की राशि देंगे.

कर्ज लेकर भी करेंगे विकास- शिवराज

सीएम ने कहा कि, किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी और लदेरा परियोजना जिसकी मांग ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी, उसकी भी स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा जल्द ही पिछोर में कॉलेज खुल जाएगा. उन्होंने कहा कि, चाहे जनता के कार्यो के लिए कर्ज लेना पड़े, लेकिन विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंग.

कमलनाथ और दिग्गी पर भड़के सिंधिया

राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा गद्दार बताया. सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में 15 महीनों के कार्यकाल में इन दोनों नेताओं के कारण एक भी जनसेवा का कार्य नहीं हो पाया. डबरा विधानसभा की बारजखनिया नहर परियोजना के लिए क्षेत्रीय विधायक इमरती देवी ने कहा था कि, अगर नहर नहीं बनी तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगी और आज सीएम शिवराज नहर परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे हैं. सीएम शिवराज ने छप्पर फाड़ कर डबरा-पिछोर की जनता को दिया है और आपकी जल्द ही लदेरा बांध का भी निर्माण हो जाएगा.

इमरती देवी को जिताने की अपील

सिंधिया ने प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की तारीफ की, साथ ही जनता से इमरती देवी को जिताने की भी अपील की. महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, 'मैंने महाराज साहब से कहा था कि बारजखनिया नहर नहीं बनेगी तो चुनाव नहीं लड़ूंगी'.

Last Updated : Sep 25, 2020, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.