ETV Bharat / state

चुनाव हार गए तो विशेष मद की राशि वापस मांग रहे सीएम शिवराजः सतीश सिकरवार

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए विशेष मद से जारी की गई राशि को वापस मांगा है. क्योंकि बीजेपी यहां चुनाव हार गई, इसलिए अब वे दुर्भावनापूर्ण इस तरह के कदम उठा रहे हैं.

Congress MLA Satish Sikarwar
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 3:25 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं. जबकि उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इन विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करते हुए को इनका भूमि पूजन किया था. लेकिन बीजेपी को मिली यहां करारी हार के बाद राज्य सरकार ने पत्र लिखकर नगर निगम से यह राशि वापस मांगी है. जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है.

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र

कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व से बीजेपी छोड़ उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और यहां बीजेपी की करारी हार हुई. इसलिए दुर्भावनापूर्ण विकास कार्यों के लिए जो राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष मद से जारी की थी, उसे वापस मांगा गया है. लेकिन किसी कीमत पर इस राशि को वापस नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा अगर सरकार का रुख ऐसा रहा तो आंदोलन करेंगे.

order
आदेश

इसके लिए कांग्रेस विधायक सिकरवार बकायदा सरकार की पोल खोलने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगाकर जनता को हकीकत से वाकिफ कराएंगे.उन्होंने न्यायालय में शरण लेने की भी बात कही है. आगामी दिनों में विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मुद्दे को उठाएंगे.उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में सरकार के खिलाफ धरना दिया जाएगा. निगम मुख्यालय, जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ग्वालियर। ग्वालियर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के कई प्रोजेक्ट अधर में लटक गए हैं. जबकि उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इन विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करते हुए को इनका भूमि पूजन किया था. लेकिन बीजेपी को मिली यहां करारी हार के बाद राज्य सरकार ने पत्र लिखकर नगर निगम से यह राशि वापस मांगी है. जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है.

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र

कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर पूर्व से बीजेपी छोड़ उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और यहां बीजेपी की करारी हार हुई. इसलिए दुर्भावनापूर्ण विकास कार्यों के लिए जो राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेष मद से जारी की थी, उसे वापस मांगा गया है. लेकिन किसी कीमत पर इस राशि को वापस नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा अगर सरकार का रुख ऐसा रहा तो आंदोलन करेंगे.

order
आदेश

इसके लिए कांग्रेस विधायक सिकरवार बकायदा सरकार की पोल खोलने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर और बैनर लगाकर जनता को हकीकत से वाकिफ कराएंगे.उन्होंने न्यायालय में शरण लेने की भी बात कही है. आगामी दिनों में विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मुद्दे को उठाएंगे.उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में सरकार के खिलाफ धरना दिया जाएगा. निगम मुख्यालय, जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.