ग्वालियर। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक रविंद्र शिवहरे कद्दावर कांग्रेसी नेता रहे हैं. लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाते ही शिवहरे ने भी कांग्रेस पार्टी से विदाई ले ली और साथ ही उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया.
आज ग्वालियर में हुए सदस्यता अभियान में हजारों की तादाद में कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष ली. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार से यहां तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया है. भाजपा का दावा है कि इस अभियान में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भाजपा में शामिल होंगे.
इन सीटों में से 16 ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हैं. भाजपा ने दावा किया है कि ग्वालियर और चंबल इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी तादाद में भाजपा में शामिल होंगे. भाजपा के चारों नेता मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. हालांकि चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव की तिथियां घोषित नहीं की हैं.
इसके साथ ही कोलारस के कई पुराने सिंधिया समर्थक नेता भी ग्वालियर पहुंचे, जिसमें गोलू रुद्राक्ष गौड़, गुड्डा राव, ओपी भार्गव, भरत सिंह चौहान, दीपक भार्गव, ब्रजकिशोर शिवहरे व सैकड़ों की तादाद कार्यकर्ता शामिल हुए. रविंद्र शिवहरे ने कहा कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे मार्गदर्शक हैं. हम सभी कार्यकर्ता उनका परिवार है. मुखिया जिस परिवार में होगा वहीं सभी कार्यकर्ताओं के लिए उचित स्थान होगा. आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ फूलबाग मैदान ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण कर अपने मुखिया महाराज साहब के पास पहुंच गए.