ग्वालियर। भले ही देश में कोरोना दौर चल रहा है, आम हो या खास सब इसकी चपेट में आ रहे हैं, तो वही दूसरी ओर ग्वालियर में सेक्स रैकेट को क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा है. यह सेक्स रैकेट ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे संचालित किया जा रहा था. लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना लगी तो पुलिस ने पहले इसकी तस्दीक की. उसके बाद आनन-फानन में रेड कर दी.
छापामार कार्रवाई में पांच युवतियां गिरफ्तार
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सेक्स रैकेट की छापामार कार्रवाई में 5 युवतियां मिली है. जिनमें 4 युवती दिल्ली की और एक युवती कोलकाता की रहने वाली है, साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन सब युवतियों से पूछताछ की जा रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इन युवतियों से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
दमोह का 'रण': शनिवार को EVM में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत
बीच शहर में लंबे समय से संचालित हो रहा था यह सेक्स रैकेट
पुलिस के मुताबिक कई समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, जिसकी शिकायत आसपास के लोगों ने पुलिस से की थी. जिसके बाद आज छापामार कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं शहर में कई ऐसे और भी सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस इनसे कड़ाई के साथ पूछा करती है तो कई और खुलासे हो सकते हैं.
शहर के कई होटल में संचालित हो रहे हैं सेक्स रैकेट
सूत्रों की माने तो शहर की कई ऐसे होटल है, जिसमें सेक्स रैकेट का काम किया जा रहा है. मतलब जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और 'आपस में मिले-जुले' होने के कारण वहां तक पहुंचना मुश्किल होता है. इस धंधे से जुड़े सभी व्यक्ति पुलिस से भी संपर्क करें रहते हैं और पैसे देकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं.