ग्वालियर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब बढ़ती गर्मी भी लोगों को परेशानी में डाल रखी है. यही वजह है कि दिन में भीषण गर्मी के साथ-साथ गर्म लू के कारण लोगों की हालत बेहाल होने लगी है. ग्वालियर इस समय गर्म हवा की चपेट में है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि अभी तो इसी तरीके से ग्वालियर में गर्मी अपने कड़े तेवर दिखाएगी. हाल फिलहाल इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बताया जा रहा है कि गुजरात और राजस्थान में गर्म हवाओं के साथ लू चल रही है जिसका असर है ग्वालियर अंचल में दिखाई दे रहा है.
ग्वालियर में हर साल और रिकॉर्ड तोड़ पड़ती है गर्मी
ग्वालियर अंचल में गर्मी का तापमान इस समय लगभग 42 डिग्री से अधिक है, संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंत में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जाने वाला है. यही हालात रहे तो लोगो को गर्मी के साथ साथ गर्मी से भी जूझना पड़ेगा. सर्दी हो या गर्मी ग्वालियर अच्छा दोनों ही अपने-अपने मौसम में तेवर दिखाते हैं, यही वजह है कि गर्मी में यहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ती है और इस साल तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से यहां पर गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए थे और उसके बाद यहां लगातार गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है, हालात यह हो चुके हैं. हालात यह हो चुके हैं अप्रैल के महीने में दोपहर के वक्त घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि यहां लगातार गर्म हवाएं चलने के कारण लोगों को काफी मुश्किल हो रही है.
Oxygen concentrator machine: 'महामारी की संजीवनी' है OCM, हर मिनट में बनेगी पांच लीटर ऑक्सीजन
गर्मी के कारण लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं
बढ़ती गर्मी के कारण लोग लगातार मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. अब लोगों के लिए सबसे बड़ा दर्द यह हो चुका है कि जिस प्रकार मौसमी बीमारी के लक्षण है. वही लक्षण कोरोना संक्रमण करते हैं. अब लोगों को इन लक्षणों से यह पता नहीं लग पा रहा है कि अब किस बीमारी से ग्रसित है. यही वजह है कि लोग बीमार हालत में अस्पताल पहुंच रहे हैं और उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर वह अपना ट्रीटमेंट ले रहे हैं.
गर्मी में आपको रखना होगा सेहत का ख्याल
इस भीषण गर्मी में आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है. आपने थोड़ी सी लापरवाही की तो यह आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. गर्मी के समय आपको घर पर रहना ही आवश्यक है, साथ ही अगर आप घर से निकल रहे हैं तो फुल कपड़े के साथ सिर को ढक कर निकले. अपने साथ हमेशा पानी की बोतल साथ में रखें. गर्मी के समय में रोज लगभग 6 से 7 लीटर पानी जरूर पिएं.