ETV Bharat / state

ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की तैयारी, रिपोर्ट का इंतजार - ग्वालियर में बोइंग विमान की सुविधा शुरू होगी

ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट पर बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी गई है. फिलहाल बोइंग विमान के लिए विजिबलिटी रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद नागरिक और उड्डयन मंत्रालय इस पर अंतिम फैसला लेंगे.

बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की तैयारी
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:33 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट पर 737 जैसी बोइंग विमानों की सेवा जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 15 दिनों में राजस्व पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ मिलकर बोइंग विमान के लिए पूरी विजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे.

ये रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजी जाएगी, जिसके बाद नागरिक और उड्डयन मंत्रालय इस पर अंतिम निर्णय लेंगे.

कलेक्टर ने बताया कि विजिबलिटी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 20 साल पहले बोइंग विमान एयरपोर्ट पर उतारा जाता था. उनका ये भी कहना है कि यहां पर जमीन की उपलब्धता ज्यादा है, अगर यहां सुविधा होती है, तो पैसेंजर मूवमेंट बढ़ेगा. साथ ही कनेक्टिविटी में प्राथमिकता मिलेगी. इसे लेकर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी की.

बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की तैयारी

प्लानिंग से पहले की तैयारी

  • बोइंग सेवा की प्लानिंग करने से पहले वायु सेना की गोपनीयता भंग ना हो, इसका ख्याल रखना होगा.
  • वायु सेना की एयरवेज के नजदीक स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल को सुरक्षा कारणों से कई बार स्थानांतरित करने के लिए चर्चा हो चुकी है.

ऐसे में जैसे ही इस समस्या का हल निकल जाएगा, ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट पर विमान उतरने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अन्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रस्ताव भेजने की प्रकिया भी शुरू की जाएगी.

ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट पर 737 जैसी बोइंग विमानों की सेवा जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 15 दिनों में राजस्व पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ मिलकर बोइंग विमान के लिए पूरी विजिबलिटी रिपोर्ट तैयार कर लेंगे.

ये रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजी जाएगी, जिसके बाद नागरिक और उड्डयन मंत्रालय इस पर अंतिम निर्णय लेंगे.

कलेक्टर ने बताया कि विजिबलिटी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 20 साल पहले बोइंग विमान एयरपोर्ट पर उतारा जाता था. उनका ये भी कहना है कि यहां पर जमीन की उपलब्धता ज्यादा है, अगर यहां सुविधा होती है, तो पैसेंजर मूवमेंट बढ़ेगा. साथ ही कनेक्टिविटी में प्राथमिकता मिलेगी. इसे लेकर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत भी की.

बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की तैयारी

प्लानिंग से पहले की तैयारी

  • बोइंग सेवा की प्लानिंग करने से पहले वायु सेना की गोपनीयता भंग ना हो, इसका ख्याल रखना होगा.
  • वायु सेना की एयरवेज के नजदीक स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल को सुरक्षा कारणों से कई बार स्थानांतरित करने के लिए चर्चा हो चुकी है.

ऐसे में जैसे ही इस समस्या का हल निकल जाएगा, ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट पर विमान उतरने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अन्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रस्ताव भेजने की प्रकिया भी शुरू की जाएगी.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट पर 737 जैसी बोइंग विमानों की सेवा शुरू करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अगर सब कुछ सही रहा तो 15 दिन में राजस्व पुलिस एयरपोर्ट अथॉरिटी सीआईएसएफ मिलकर एयरपोर्ट पर बोइंग विमान उतारने के लिए पूरी विजिबिलिटी तैयार कर लेंगे। यह रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजी जाएगी। जिसके बाद नागरिक और उड्डयन मंत्रालय इस पर अंतिम निर्णय लेगा।


Body:ग्वालियर कलेक्टर के अनुसार यहां की विजिबिलिटी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की संभावना ज्यादा है क्योंकि ग्वालियर सिविल एयरपोर्ट पर 20 वर्ष पहले बोइंग विमान उतरा करते थे। ऐसे में कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन किया गया है और जैसे ही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी तो आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोइंग विमान उतरने की योजना से पहले विचार करना जरूरी है कि वायु सेना की एयरवेज के नजदीक स्थित राजमाता विजयराजे सिंधिया विमानतल को सुरक्षा कारणों से कई बार स्थानांतरित करने के लिए चर्चा हो चुकी है। साथ ही बोइंग से वायु सेना की गोपनीयता भंग ना हो या ख्याल रखना पड़ेगा। ऐसे में जैसे ही इस समस्या का हल निकल जाएगा। ग्वालियर के सिविल एयरपोर्ट पर विमान उतरने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।


Conclusion:वाइट - अनुराग चौधरी, कलेक्टर ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.