ग्वालियर(Gwalior)। जम्मू कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद अब ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने एयर फोर्स, आर्मी, सीआरपीएफ ,बीएसएफ और डीआरडीओ के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. वहीं एसपी ग्वालियर अमित सांगी ने शहर में बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंधित लगा दिया है. वायु सेना स्टेशन के आसपास गश्त करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गश्त के दौरान पूरी सतर्कता के साथ रात में भी निगरानी रखे. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन के करीब 20 किलोमीटर की परिधि में 52 वॉच टावर पर डिफेंस सिक्योरिटी सर्विस के ऑफिसर दिनरात निगरानी कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांगी का कहना है वैसे तो ग्वालियर पुलिस लगातार सेना के अधिकारियों से बैठक आयोजित कर सुरक्षा को लेकर लगातार बातचीत करती है और जो आवश्यक कदम उठाने होते हैं वह उठाते भी हैं.लेकिन अभी जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए हमला हुआ है उसके बाद सतरकता और बढ़ा दी गई है. ना केवल दिन में बल्कि रात में भी इन क्षेत्रों के आसपास बेवजह घूम रहे लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उनका कहना है कि सेना के अधिकारियों के साथ फिर दोबारा से हमारी बैठक है और जो जरुरी निर्देश मिलेंगे उसका पालन किया जाएगा.
बिना अनुमति के नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ड्रोन उड़ाए जाने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. मध्य प्रदेश सरकार की पहले से ही गाइडलाइन है कि बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ा सकते. अब इन नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश थाना प्रभारियों को दे दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था कैसे बेहतर की जा सकती है उसको लेकर वो जल्द ही अधिकारियों के साथ एक और बैठक आयोजित करने वाले हैं. इसके साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इन इलाकों में ड्रोन कैमरा चलाने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी.
जम्मू एयर फोर्स स्टेशन विस्फोट मामला : आरडीएक्स का किया गया इस्तेमाल
सेना के एरिया में बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि ग्वालियर के महाराष्ट्र में एयर फोर्स का एयरवेज, मुरार इलाके में आर्मी कैंट एरिया, यूनिवर्सिटी थाना इलाके में डीआरडीओ और परिहार थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का ट्रेनिंग सेंटर है. इसके साथ ही टेकनपुर में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर भी है. सेना के लिहाज से देखें तो ग्वालियर बहुत महत्वपूर्ण स्थान है ऐसे में जरुरी हो जाता है कि इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए.
27 जून को जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुआ था ड्रोन अटैक
जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट में दो बम धमाके हुए थे. इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की थी. वहीं घटना की जांच के लिए वायुसेना, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सहित विभिन्न एजेंसियों की जांच टीम भी हवाई प्रतिष्ठान पहुंच गयी है. प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि ड्रोन से विस्फोट किया गया था.
एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
जम्मू में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बनिहाल का रहनेवाला है. उसे जम्मू के बाहरी इलाके में त्रिकूट नगर क्षेत्र से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया.