ETV Bharat / state

SDM ने दूध डेयरियों पर की छापामार कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भेजा - दूध डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा

ग्वालियर के डबरा में दूध डेरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की है. एसडीएम जयति ने कई कुल्फी गोदामों को सील भी किया है.

एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:53 PM IST

ग्वालियर। डबरा में दूध डेरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. जिसमें मुख्य रूप से चल रही करीब आधा दर्जन डेयरियों से टीम ने दूध, घी और पनीर के सेंपल लिए है. एसडीएम जयति ने कई कुल्फी गोदामों को सील भी किया है.

एसडीएम ने दूध डेयरियों पर गंदगी देखकर नाराजगी जताई है. इसके अलावा नगर में चल रही प्रतिष्टित कन्हैया कुल्फी भंडार के गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें एसडीएम जयति सिंह ने कुल्फी, दूध बोतल के सेंपल लिए है. वहीं संचालित हो रहे गोदाम के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस न मिलने पर गोदाम में रखे दस हाथ ठेले, बड़ी मात्रा में कुल्फी बनाने का सामान और दूध की बोतल सहित समान को जप्त किया है. कुल्फी के गोदाम को सील कर दिया है.

एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई

बता दें जैसे ही प्रशासन कुल्फी गोदाम पर पहुंचा तो कार्रवाई के दौरान कुल्फी भण्डार का मालिक गोदाम से भाग निकला. इस कार्रवाई के बाद सभी दूध डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया है. कई मालिक अपनी डेयरियों को बंद कर भाग गए. एसडीएम जयति सिंह का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि छोटी कॉलोनियों में जो दुकाने संचालित हो रही हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। डबरा में दूध डेरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. जिसमें मुख्य रूप से चल रही करीब आधा दर्जन डेयरियों से टीम ने दूध, घी और पनीर के सेंपल लिए है. एसडीएम जयति ने कई कुल्फी गोदामों को सील भी किया है.

एसडीएम ने दूध डेयरियों पर गंदगी देखकर नाराजगी जताई है. इसके अलावा नगर में चल रही प्रतिष्टित कन्हैया कुल्फी भंडार के गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें एसडीएम जयति सिंह ने कुल्फी, दूध बोतल के सेंपल लिए है. वहीं संचालित हो रहे गोदाम के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस न मिलने पर गोदाम में रखे दस हाथ ठेले, बड़ी मात्रा में कुल्फी बनाने का सामान और दूध की बोतल सहित समान को जप्त किया है. कुल्फी के गोदाम को सील कर दिया है.

एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई

बता दें जैसे ही प्रशासन कुल्फी गोदाम पर पहुंचा तो कार्रवाई के दौरान कुल्फी भण्डार का मालिक गोदाम से भाग निकला. इस कार्रवाई के बाद सभी दूध डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया है. कई मालिक अपनी डेयरियों को बंद कर भाग गए. एसडीएम जयति सिंह का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि छोटी कॉलोनियों में जो दुकाने संचालित हो रही हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:डबरा में दुग्ध डेयरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद विभाग की टीम के साथ मिलकर सयुक्त कार्यवाही की जिसमे नगर में मुख्य रूप से चल रही पंजाब डेयरी,राहुल डेयरी,गुरुरामदास डेयरी,हरी चाय वाला डेयरी व डेयरी मेन कम्पनी सहित आधा दर्जन से अधिक डेयरियों पर दूध, घी, पनीर के सेंपल लिए गए वही दुग्ध डेयरियों पर गंदगी देख एसडीएम जयति सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

Body:एंकर- डबरा में दुग्ध डेयरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद विभाग की टीम के साथ मिलकर सयुक्त कार्यवाही की जिसमे नगर में मुख्य रूप से चल रही पंजाब डेयरी,राहुल डेयरी,गुरुरामदास डेयरी,हरी चाय वाला डेयरी व डेयरी मेन कम्पनी सहित आधा दर्जन से अधिक डेयरियों पर दूध, घी, पनीर के सेंपल लिए गए वही दुग्ध डेयरियों पर गंदगी देख एसडीएम जयति सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही नगर में चल रही प्रतिष्टित कन्हैया कुल्फी भंडार के गोदाम पर भी छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें एसडीएम जयति सिंह ने कुल्फी,दूध बोतल के सेंपल लिए तो वही संचालित हो रहे गोदाम के रजिस्ट्रेशन व लायसेंश न मिलने पर गोदाम में रखे दस हाथ ठेले बड़ी मात्रा में कुल्फी बनाने का सामान व दूध की बोतल आदि समान को जप्त कर कुल्फी के गोदाम को सील्ड की कार्यवाही की गई है। आपको बता दे जैसे ही प्रशासन कुल्फी गोदाम पर पहुचा तो कार्यवाही होते हुए कुल्फी भण्डार का मालिक गोदाम से भाग निकला बाद में कुल्फी मालिक की महिलाओं के आगे गोदाम सील्ड की इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया फिलहाल इन सभी कार्यवाहियों के बाद दुग्ध डेरी संचालको में भगदड़ का माहौल बन गया है और लगभग लोग अपनी डेयरियों को बंद कर भाग गए है। फिलहाल एसडीएम जयति सिंह का कहना है कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और अभी छोटी कॉलोनियों में जो दुकाने संचालित हो रही है उनपर भी कार्यवाही की जाएगी।

बाईट 1...जयति सिंह एसडीएम डबराConclusion:आज डबरा में इस कार्रवाई से सभी दूध के व्यापारियों में हड़कंप मचा है और शहर में जो छोटी-छोटी दुकानें संचालित हुई है वह भी दुकान है आज बंद देखने को मिली है और एसडीएम का साफ तौर से कहना है कि दूध के व्यापारियों पर इस तरीके की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और यह भी कहा कि जो पाउडर से दूध बनाते हैं उन लोगों को बख्शा भी नहीं जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.