ग्वालियर। डबरा में दूध डेरियों पर एसडीएम जयति सिंह ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. जिसमें मुख्य रूप से चल रही करीब आधा दर्जन डेयरियों से टीम ने दूध, घी और पनीर के सेंपल लिए है. एसडीएम जयति ने कई कुल्फी गोदामों को सील भी किया है.
एसडीएम ने दूध डेयरियों पर गंदगी देखकर नाराजगी जताई है. इसके अलावा नगर में चल रही प्रतिष्टित कन्हैया कुल्फी भंडार के गोदाम पर भी छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें एसडीएम जयति सिंह ने कुल्फी, दूध बोतल के सेंपल लिए है. वहीं संचालित हो रहे गोदाम के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस न मिलने पर गोदाम में रखे दस हाथ ठेले, बड़ी मात्रा में कुल्फी बनाने का सामान और दूध की बोतल सहित समान को जप्त किया है. कुल्फी के गोदाम को सील कर दिया है.
बता दें जैसे ही प्रशासन कुल्फी गोदाम पर पहुंचा तो कार्रवाई के दौरान कुल्फी भण्डार का मालिक गोदाम से भाग निकला. इस कार्रवाई के बाद सभी दूध डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया है. कई मालिक अपनी डेयरियों को बंद कर भाग गए. एसडीएम जयति सिंह का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि छोटी कॉलोनियों में जो दुकाने संचालित हो रही हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.