ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भी रेत माफिया की दबंगई, सिंध नदी में बेखौफ कर रहे अवैध खनन - ग्वालियर में अवैध खनन

ग्वालियर में एसडीएम ने सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर कार्रवाई की.

SDM has taken action against illegal sand traders In Gwalior
लॉकडाउन में भी रेत माफिया की दबंगई
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:20 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन में प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है. वही रेत माफिया इसका पूरा फायदा उठाने में लगे हैं. जिसके चलते दबंग रेत माफिया सिंध नदी के बेलगाढ़ा घाट पर नदी में छह पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे थे. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने पुलिस बल के साथ सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर पहुंचा. लेकिन जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा इससे पहले दबंग रेत माफिया पनडुब्बियों को नदी में भगाकर दतिया जिले की सीमा में ले पहुंचे. जिसके चलते प्रशासन को महज रेत घाट पर रखे पाइप ड्रम और अन्य सामान को जब्त कर वापस लौटना पड़ा.

SDM has taken action against illegal sand traders In Gwalior
लॉकडाउन में भी रेत माफिया की दबंगई
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने रेत माफियाओं को धमकाने के लिए पिस्टल लेकर गोली चलाने की धमकी दी साथ ही पत्थर भी फेंके लेकिन रेत माफिया बिना डरे पनडुब्बी को डुबोकर नदी में तैर कर भाग निकले. इससे पता चलता है कि रेत माफिया लॉकडाउन में भी अवैध उत्खनन करने के लिए पूरी दबंगई के साथ काम कर अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं.
SDM has taken action against illegal sand traders In Gwalior
लॉक डाउन में भी दबंग रेत माफिया कर रहे अवैध रेत उत्खनन

ग्वालियर। लॉकडाउन में प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है. वही रेत माफिया इसका पूरा फायदा उठाने में लगे हैं. जिसके चलते दबंग रेत माफिया सिंध नदी के बेलगाढ़ा घाट पर नदी में छह पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे थे. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने पुलिस बल के साथ सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर पहुंचा. लेकिन जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा इससे पहले दबंग रेत माफिया पनडुब्बियों को नदी में भगाकर दतिया जिले की सीमा में ले पहुंचे. जिसके चलते प्रशासन को महज रेत घाट पर रखे पाइप ड्रम और अन्य सामान को जब्त कर वापस लौटना पड़ा.

SDM has taken action against illegal sand traders In Gwalior
लॉकडाउन में भी रेत माफिया की दबंगई
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने रेत माफियाओं को धमकाने के लिए पिस्टल लेकर गोली चलाने की धमकी दी साथ ही पत्थर भी फेंके लेकिन रेत माफिया बिना डरे पनडुब्बी को डुबोकर नदी में तैर कर भाग निकले. इससे पता चलता है कि रेत माफिया लॉकडाउन में भी अवैध उत्खनन करने के लिए पूरी दबंगई के साथ काम कर अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं.
SDM has taken action against illegal sand traders In Gwalior
लॉक डाउन में भी दबंग रेत माफिया कर रहे अवैध रेत उत्खनन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.