ग्वालियर। लॉकडाउन में प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है. वही रेत माफिया इसका पूरा फायदा उठाने में लगे हैं. जिसके चलते दबंग रेत माफिया सिंध नदी के बेलगाढ़ा घाट पर नदी में छह पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे थे. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने पुलिस बल के साथ सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर पहुंचा. लेकिन जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा इससे पहले दबंग रेत माफिया पनडुब्बियों को नदी में भगाकर दतिया जिले की सीमा में ले पहुंचे. जिसके चलते प्रशासन को महज रेत घाट पर रखे पाइप ड्रम और अन्य सामान को जब्त कर वापस लौटना पड़ा.
लॉकडाउन में भी रेत माफिया की दबंगई, सिंध नदी में बेखौफ कर रहे अवैध खनन - ग्वालियर में अवैध खनन
ग्वालियर में एसडीएम ने सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे खनन माफियाओं पर कार्रवाई की.
ग्वालियर। लॉकडाउन में प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है. वही रेत माफिया इसका पूरा फायदा उठाने में लगे हैं. जिसके चलते दबंग रेत माफिया सिंध नदी के बेलगाढ़ा घाट पर नदी में छह पनडुब्बी डालकर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर रहे थे. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर एसडीएम राघवेंद्र पांडे ने पुलिस बल के साथ सिंध नदी के बेलगाढ़ा रेत घाट पर पहुंचा. लेकिन जैसे ही प्रशासन मौके पर पहुंचा इससे पहले दबंग रेत माफिया पनडुब्बियों को नदी में भगाकर दतिया जिले की सीमा में ले पहुंचे. जिसके चलते प्रशासन को महज रेत घाट पर रखे पाइप ड्रम और अन्य सामान को जब्त कर वापस लौटना पड़ा.