ETV Bharat / state

दलित वोटरों का दिल जीतने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया ग्वालियर का मेहमान - Energy Minister Pradyuman Singh Tomar

दलित वोट को साधने के लिए संत रविदास जयंती पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता ग्वालियर पहुंचे हैं. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.

Union Minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 5:14 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। चंबल-अंचल में दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं. इसी को लेकर संत रविदास जयंती जयंती के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग अपने आप को जोड़ने में सक्षम नहीं हैं. वह भारत को क्या जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि, जब राहुल गांधी की यात्रा चलती थी. सब के सब साथ चलते थे, लेकिन जब यात्रा समाप्त हुई तो सब के सब बिखरने लगे. एक दूसरे पर वार करने लगे. यही असलियत है उस दल की और भारत जोड़ो यात्रा की.

सिंधिया ने किया अतिथियों का स्वागत: इसके साथ ही रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि, आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हुए हैं. उनका स्वागत है. क्योंकि, ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि, अतिथियों का स्वागत किया जाता है. कमलनाथ ग्वालियर के अतिथि हैं. उनका स्वागत जरूर होना चाहिए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि, अतिथि अतिथि होता है. मुझे कहने की जरूरत नहीं है.

संत रविदास जयंती पर सिंधिया ने दलित कन्याओं को परोसा भोजन, उर्जा मंत्री बोले- विकास यात्रा से कांग्रेस के गुब्बारे में लगाएंगे कील

मोदी की तारीफ: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविदास जयंती को लेकर कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. और यही पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी का हमेशा ध्येय है. बाबा साहब का जो सम्मान और आदर विश्व पटल पर आया है तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संत समागम को जोड़ने का अगर किसी ने ध्येय है तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। चंबल-अंचल में दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं. इसी को लेकर संत रविदास जयंती जयंती के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जो लोग अपने आप को जोड़ने में सक्षम नहीं हैं. वह भारत को क्या जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि, जब राहुल गांधी की यात्रा चलती थी. सब के सब साथ चलते थे, लेकिन जब यात्रा समाप्त हुई तो सब के सब बिखरने लगे. एक दूसरे पर वार करने लगे. यही असलियत है उस दल की और भारत जोड़ो यात्रा की.

सिंधिया ने किया अतिथियों का स्वागत: इसके साथ ही रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि, आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हुए हैं. उनका स्वागत है. क्योंकि, ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि, अतिथियों का स्वागत किया जाता है. कमलनाथ ग्वालियर के अतिथि हैं. उनका स्वागत जरूर होना चाहिए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि, अतिथि अतिथि होता है. मुझे कहने की जरूरत नहीं है.

संत रविदास जयंती पर सिंधिया ने दलित कन्याओं को परोसा भोजन, उर्जा मंत्री बोले- विकास यात्रा से कांग्रेस के गुब्बारे में लगाएंगे कील

मोदी की तारीफ: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविदास जयंती को लेकर कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. और यही पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी का हमेशा ध्येय है. बाबा साहब का जो सम्मान और आदर विश्व पटल पर आया है तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संत समागम को जोड़ने का अगर किसी ने ध्येय है तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.

Last Updated : Feb 5, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.