ग्वालियर। अलग-अलग गुटों में बंटी दिख रही कांग्रेस और सरकार पर पार्टी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार के आरोप गंभीर हैं, सीएम को उनकी बात सुननी चाहिए. इसके साथ ही सिंधिया का ये भी कहना है कि सरकार चलाने में किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.
सिंधिया ने कहा कि सरकार को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए. सीएम कमलनाथ का नाम लिए बिना ही उन्होंने उन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार को अपने दम पर चलाना चाहिए. किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.
सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लेकर जो भी मुद्दे उमंग सिंघार ने उठाए हैं. उन पर सरकार को गंभीरता पूर्वक सुनना चाहिए. इस मामले में दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान निकालने की जरूरत हैं, उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश में 15 साल बाद पार्टी ने सरकार में वापसी की है. ऐसे में लोगों की विकास को लेकर जो आशा अभिलाषा है, उस पर सरकार काम करे जिससे की एक अच्छे मध्यप्रदेश का निर्माण हो सके.