ग्वालियर। रविवार को कलेक्टर कार्यालय में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस साल के अंत यानी दिसंबर तक देश में 200 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होंगी, जो देश के लोगों के लिए पर्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए एकमात्र वैक्सीनेशन ही सहारा हैं. इसलिए हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर जगह सफलतापूर्वक लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कदम उठाए हैं. ग्वालियर चंबल संभाग के हर जिले में क्वारंटाइन सेंटर खोलें गए हैं. ऑक्सीजन के प्लांट भी स्थापित किए गए हैं. वहीं बाहर से आने वाले ऑक्सीजन के परिवहन के लिए वायु सेना की भी मदद ली गई हैं, लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए वर्तमान में वैक्सीनेशन ही एकमात्र सहारा हैं.
माधवराव सिंधिया कोविड सेंटर का शुभारंभ, यहां आइसोलेट होंगे संदिग्ध
वहीं सिंधिया ने इस बात से इनकार किया कि देश में वैक्सीन की किसी भी तरह की कोई कमी हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक देश में 200 करोड़ टीके उपलब्ध हो जाएंगे. सिंधिया ने इस बात पर खुशी जताई कि मध्य प्रदेश में संक्रमण की दर में कमी आई हैं. पॉजिटिविटी रेट भी घटा हैं. पर्याप्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती के लिए भी सरकार विचार कर रही हैं.
लोगों से की अपील
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं. हम पर्याप्त सुरक्षा कवच अपनाकर इस महामारी से बच सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क लगाने और हाथों को लगातार धोते रहने की भी उन्होंने सलाह दी हैं.