ETV Bharat / state

कमलनाथ और दिग्विजय ने रोका ग्वालियर चंबल संभाग का विकास- सिंधिया

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:34 AM IST

ग्वालियर में गुरुवार की रात को उद्योग और व्यापार जगत के लोगों के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्मिक अपील की. सिंधिया ने कहा कि, यह चुनाव प्रदेश की दशा को तय करने वाला चुनाव है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

scindia-attack-on-congress
सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव नजदीक है, जिससे पहले नेताओं का आरोप- प्रत्यारोप लगाना जारी है. भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ग्वालियर चंबल संभाग की प्रगति रोकने में इन दोनों नेताओं का हाथ है. उन्होंने ना सिर्फ सिंधिया, बल्कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों का अपमान किया है. सिंधिया ने लोगों से आने वाली 3 नवंबर को दिमाग से नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से सोच समझकर मतदान करने की अपील की है.

सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

व्यापार एवं उद्योग जगत की हस्तियों के बीच पहुंचे सांसद सिंधिया ने कहा कि, उनका मकसद कभी कुर्सी की लालसा नहीं रहा. सिंधिया परिवार ने हमेशा विकास और प्रगति को अपना लक्ष्य रखा है. 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर चंबल संभाग को उपेक्षित रखा, जिसके चलते उनके समर्थकों को, कांग्रेस को सड़कों पर लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सिंधिया ने कहा कि, जो कमलनाथ 15 महीने में ग्वालियर नहीं आए हैं, अब हर दूसरे तीसरे दिन चंबल संभाग का दौरा कर रहे हैं.

सिंधिया ने कहा कि, उनके परिवार का लक्ष्य ग्वालियर चंबल संभाग का हर व्यक्ति जानता है. जब उनसे पूछा गया कि, कमलनाथ अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि, बीजेपी ने सिंधिया को दूल्हा तो बना लिया, लेकिन दामाद नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि, वे अपना कर्म कर रहे हैं और जो सामने वाले कह रहे हैं वो उनका कर्म है. वह हमेशा सत्य की राह पर चलते रहेंगे.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव नजदीक है, जिससे पहले नेताओं का आरोप- प्रत्यारोप लगाना जारी है. भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, ग्वालियर चंबल संभाग की प्रगति रोकने में इन दोनों नेताओं का हाथ है. उन्होंने ना सिर्फ सिंधिया, बल्कि ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों का अपमान किया है. सिंधिया ने लोगों से आने वाली 3 नवंबर को दिमाग से नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से सोच समझकर मतदान करने की अपील की है.

सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

व्यापार एवं उद्योग जगत की हस्तियों के बीच पहुंचे सांसद सिंधिया ने कहा कि, उनका मकसद कभी कुर्सी की लालसा नहीं रहा. सिंधिया परिवार ने हमेशा विकास और प्रगति को अपना लक्ष्य रखा है. 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर चंबल संभाग को उपेक्षित रखा, जिसके चलते उनके समर्थकों को, कांग्रेस को सड़कों पर लाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सिंधिया ने कहा कि, जो कमलनाथ 15 महीने में ग्वालियर नहीं आए हैं, अब हर दूसरे तीसरे दिन चंबल संभाग का दौरा कर रहे हैं.

सिंधिया ने कहा कि, उनके परिवार का लक्ष्य ग्वालियर चंबल संभाग का हर व्यक्ति जानता है. जब उनसे पूछा गया कि, कमलनाथ अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि, बीजेपी ने सिंधिया को दूल्हा तो बना लिया, लेकिन दामाद नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि, वे अपना कर्म कर रहे हैं और जो सामने वाले कह रहे हैं वो उनका कर्म है. वह हमेशा सत्य की राह पर चलते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.